बारिश से कमला नदी के जलस्तर में हो रही वृद्धि
तराई क्षेत्र में हुई बारिश से कमला नदी व अन्य नदियां उफना गई है. जलस्तर में अचानक उछाल आ गया है. गुरुवार की शाम तक कमला नदी का जलस्तर 49.6 मीटर पर बह रहा था.
झंझारपुर. नेपाल के तराई क्षेत्र में हुई बारिश से कमला नदी व अन्य नदियां उफना गई है. जलस्तर में अचानक उछाल आ गया है. गुरुवार की शाम तक कमला नदी का जलस्तर 49.6 मीटर पर बह रहा था. जलस्तर में वृद्धि जारी है. मालूम हो कि कमला नदी में खतरे का निशान 50 मीटर पर दर्ज होता है. खतरे के निशान से अभी कमला नदी का जलस्तर मात्र शून्य दशमलव 84 मीटर नीचे है. फ्लड कंट्रोल डिवीजन 1 के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार ने बताया कि खतरे का निशान एक सिंबल है. नदी में पानी से किसी भी प्रकार का कोई खतरा नहीं है. नदी में पानी आने से मवेशियों को और पशुपालकों को नदी के पार जाकर चारा लाने में कठिनाई अवश्य होने लगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है