Madhubani News. झमाझम बारिश से जलजमाव, अस्पताल के ओटी में घुसा पानी
पिछले दो दिनों से हो रही मूसलधार बारिश से शुक्रवार को जनजीवन अस्त-व्यस्त है. बारिश से शहर में जलजमाव हो गया. कई रिहायशी इलाकों में हालात नाव चलाने वाली हो गयी है.
Madhubani News. मधुबनी : पिछले दो दिनों से हो रही मूसलधार बारिश से शुक्रवार को जनजीवन अस्त-व्यस्त है. बारिश से शहर में जलजमाव हो गया. कई रिहायशी इलाकों में हालात नाव चलाने वाली हो गयी है. शहर के महिला कालेज रोड, शंकर चौक, बीएन झा कालोनी, आदर्श नगर कालोनी, हास्पिटल रोड, सदर अस्पताल, आफिसर कालोनी, भौआडा चौक, कोतवाली चौक, तिलक चौक, बाटा चौक सहित निगम के दो दर्जन से अधिक वार्ड में जलजमाव है. जिससे लोगों का हाल बेहाल है. इधर, हर क्षेत्र में बारिश होने के बाद नदियों के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. हालांकि अब तक किसी भी नदी का जलस्तर खतरा निशान से उपर नहीं है. पर जिला प्रशासन तटबंधों की सुरक्षा के लिये पूरी तरह मुस्तैद है. कॉलोनी में प्रवेश के रास्ते बंद सबसे बुरा हाल बीएन झा कालोनी का है, यहां दर्जनों घरों के ग्राउंड फ्लोर में पानी घुस गया है. इसके कारण इस घरों में रहने वाले लोगों का बुरा हाल है. कॉलोनी में प्रवेश करने वाले दो प्रमुख द्वार पर जल जमाव इस प्रकार है कि बिना नाव चलाये लोग अपने घरों में नहीं जा सकते. इसी प्रकार एएनएम स्कूल परिसर, टीबी कार्यालय जाने वाली सड़क, सीटी स्कैन, आक्सीजन प्लांट, आईओपीडी, सहित अस्पताल परिसर में जल जमाव हो गया है. नगर निगम का नाला सफाई के दावों की हकीकत सामने आ गयी है. 89.8 एमएम हुइ बारिश जिला सांख्यिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार शुक्रवार को जिला मे वर्षापात 89.8 एमएम दर्ज किया गया है. वहीं जिले का सामान्य वर्षापात 1055.8 एमएम के एवज में 1 जून से 27 सितंबर तक महज 585.2 एमएम दर्ज किया गया, जो सामान्य से 470.6 एम एम कम है. पूसा मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. ए सत्तार ने बताया कि शुक्रवार को अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 4.9 डिग्री सेल्सियस कम तथा न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 1.8 डिग्री सेल्सियस कम रहा. अस्पताल परिसर में रहा जलजमाव गुरुवार एवं शुक्रवार को हुई बारिश के बाद सदर अस्पताल के प्रसव कक्ष से एएनएम स्कूल जाने वाली सड़क, सीटी स्कैन, डिजिटल एक्स-रे जाने वाली सड़क सहित विभिन्न कार्यालय की ओर जाने वाली सड़क पर जल जमाव होने के कारण मरीजों एवं परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं बारिश के कारण यक्षमा कार्यालय, जिला दवा भंडार, आई ओपीडी एवं एएनएम छात्रावास में जलजमाव की स्थिति यथावत बनी हुई है. सबसे अधिक परेशानी एएनएम स्कूल से सदर अस्पताल ड्यूटी के लिए आने वाले छात्राओं को हो रही है. जिसे घुटनों तक पानी से होकर आना जाना पड़ रहा है. एएनएम स्कूल की छात्राओं ने कहा कि जल जमाव हम लोगों की नियति बन गई है. अब एक दो माह तक जल जमाव से हमलोगों को निजात मिलने की उम्मीद नहीं है. क्या कहते हैं अधिकारी सीएस डॉ नरेश कुमार भीमसारिया ने कहा कि ड्रेनेज सिस्टम नहीं होने के कारण जलजमाव की समस्या हुई है. सदर अस्पताल स्थित मॉडल अस्पताल में जल्द ही सभी विभाग को शिफ्ट किया जाएगा. इसके साथ ही अस्पताल में ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण किया जाएगा. ताकि बारिश के बाद भी जलजमाव की समस्या से पूरी तरह स्वास्थ्य कर्मियों सहित मरीजों को भी निजात मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है