24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में कई सड़कों पर जल जमाव ने बढ़ाई परेशानी

जिला मुख्यालय में मानसून पूर्व बारिश होने से शहर की कई प्रमुख सड़कों पर बरसात का पानी जमा हो जाने से लोगों को कहीं आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

मधुबनी. जिला मुख्यालय में मानसून पूर्व बारिश होने से शहर की कई प्रमुख सड़कों पर बरसात का पानी जमा हो जाने से लोगों को कहीं आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आलम यह है कि सड़कों पर कीचड़ व गंदे पानी से बदबू आने लगा है. शहर के तिलक चौक, स्टेडियम रोड, सुमंता होटल से सूड़ी स्कूल जाने वाली सड़क, बीएन झा कॉलोनी से गौशाला मोहल्ला जाने वाली सड़क पर जलजमाव होने से स्थिति नारकीय हो गयी है. पुरानी बस स्टैंड से आगे सुमंता होटल जाने वाले मोहल्ला निवासी राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि मोहल्ला के सड़कों पर पिछले एक महीना से बारिश का पानी जमा है. नगर निगम के अधिकारी की उदासीनता के कारण लोगों को जल जमाव की समस्या से निजात नहीं मिल रही है. उन्होंने कहा कि सड़क पर जमे कीचड़ में हर दिन बाइक सवार दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. सुनील कुमार ने कहा कि सड़क पर जल जमाव रहने के कारण निकल रहे बदबू से मोहल्ला वासी का जीना दुश्वार हो गया है. स्टेडियम रोड निवासी अधिवक्ता रमेश लाल दास ने कहा है कि स्टेडियम रोड में सालों से बन रहे स्टॉर्म ड्रेनेज सिस्टम का कार्य पूरा नहीं होने के कारण सड़क पर कई माह से कीचड़ व जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. इस रोड में शहर का एक प्रतिष्ठित निजी भी स्कूल है. जहां जाने वाले बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं रामकृष्णपुरम मोहल्ला में आने जाने लोगों को भी जल जमाव से काफी परेशानी हो रही है. निगम प्रशासन इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं कर रहा है. क्या कहते हैं अधिकारी सिटी मैनेजर राजमणि गुप्ता ने कहा है कि सड़क पर जमे बारिश पानी की निकासी के लिए के लिए नाले की सफाई करायी जा रही है. शीघ्र ही लोगों को जल जमाव से मुक्ति दिलाने की कोशिश की जा रही है. ताकि लोगों को परेशानी न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें