बीआरसी जाने वाली सड़क पर जल जमाव से राहगीर परेशान
प्रखंड क्षेत्र में बुधवार व गुरुवार की सुबह हुई बारिश से लोगों को गर्मी से तो राहत मिली है. लेकिन चौक चौराहे पर सड़क किनारे नाले की सफाई नहीं होने से सड़क जलजमाव हो गया है.
सकरी. प्रखंड क्षेत्र में बुधवार व गुरुवार की सुबह हुई बारिश से लोगों को गर्मी से तो राहत मिली है. लेकिन चौक चौराहे पर सड़क किनारे नाले की सफाई नहीं होने से सड़क जलजमाव हो गया है. अंबेडकर चौक से बीआरसी होते हुए मच्छहट्ठा चौक जाने वाले सड़क, पंडौल-मधुबनी मुख्य सड़क, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास, कर्पूरी चौक, रेलवे स्टेशन जाने वाले सड़क, भवानीपुर उग्रनाथ महादेव स्थान जाने वाले मुख्य सड़क, सकरी पेट्रोल पंप के पास सहित दर्जनों प्रखंड क्षेत्र के सड़कों पर जल जमाव हो गया है. पंडौल बस स्टैंड से बीआरसी कार्यालय जाने वाली सड़क से ऊंचा नाला का निर्माण करा दिया गया है. जिसके कारण हमेशा सड़क पर जल जमाव लगा रहता है. स्थानीय लोगों व यात्रियों को परेशानी हो रही है. लोग नाक व मुंह ढंक कर सड़क से गुजरने को विवश हैं. सड़क पर जमा गंदा पानी से गुजरने से चर्मरोग व अन्य महामारी फैलने की आशंका से लोग सहमे हुए हैं. बस स्टैंड से मच्छहट्ठा चौक जाने वाली सड़क किनारे विद्यालय के छात्र-छात्राओं व शिक्षक, प्रखंड संसाधन केंद्र के कर्मी , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मी व मरीजों को गंदा पानी से आने जाने को विवश है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है