Loading election data...

भूतही बलान व तिलयुगा नदी का पानी एक दर्जन गांव में फैला

नेपाल के तराई क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश एवं बराज से पानी छोड़े जाने के कारण कोसी नदी के जलस्तर में उतार चढ़ाव जारी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2024 10:32 PM

मधेपुर. नेपाल के तराई क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश एवं बराज से पानी छोड़े जाने के कारण कोसी नदी के जलस्तर में उतार चढ़ाव जारी है. कोसी नदी के बाढ़ का पानी अभी भी गढ़गांव, मैनाही, परियाही, बक्सा, भवानीपुर, बदीपत्ती, बकुआ, टेंगराहा आदि गांव के बधार एवं निचले इलाकों में फैला हुआ है. इन गांव के लोगों को अभी भी आवागमन की राह आसान नहीं हुआ है. इधर भूतही बलान एवं तिलयुगा नदी के बाढ़ का पानी उफान पर है. इस नदी के बाढ़ का पानी जानकीनगर, द्वालख, बिसनपुर सहित एक दर्जन से अधिक गांवों में फैल गया है. बाढ़ का पानी द्वालख पंचायत के जानकीनगर घाट पर पुरी तरह से फैल गया है. जिस कारण कोसी क्षेत्र के दर्जनों गांव के लोगों के आवागमन के लिए सिर्फ नाव का ही सहारा लेना पड़ रहा है. जबकि यह घाट कोसी इलाके के दर्जनों गांव के आबादी के लिए लाइफ लाइन माना जाता है. कोसी क्षेत्र के विभिन्न गांवों के विद्यालय के दर्जनों शिक्षक शिक्षिका इस रास्ते से प्रतिदिन विद्यालय आते जाते हैं. जानकीनगर घाट पर नाव से जान जोखिम में डालकर आने जाने वाले कई शिक्षक शिक्षिकाओं ने बताया कि समय से नाव नहीं मिलने के कारण काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. इधर योगिया गांव स्थित मकतब बाढ़ के पानी से घिरा हुआ है. जिससे बच्चों का पठन-पाठन पूरी तरह से बाधित हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version