सोनी नदी के जलस्तर में वृद्धि से मैनाडीह चचरी पुल पर चढ़ा पानी
प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली सोनी नदी के जलस्तर में वृद्धि होते ही चचरी पुल पर पानी चढ़ गया. हालांकि बुधवार सुबह जलस्तर में कमी आने से यह पुल पानी के तेज धारा में बहने से बच गया.
बाबूबरही . प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली सोनी नदी के जलस्तर में वृद्धि होते ही चचरी पुल पर पानी चढ़ गया. हालांकि बुधवार सुबह जलस्तर में कमी आने से यह पुल पानी के तेज धारा में बहने से बच गया. गांव के लोगों ने बताया कि आजादी के 7 दशक बीतने के बाद भी सोनी नदी पार करने के लिए लोगों को चचरी पुल ही सहारा है. जबकि चुनाव के समय वोट मांगने के लिए आए नेता हर बार पुल बनाने का वादा करके यहां से जाते हैं. लोगो ने कहा कि नदी में पानी भर जाने के कारण बुधवार को गांव के बच्चे उच्च विद्यालय की पढ़ाई को बाबूबरही नहीं जा सके. बताया चचरी पुल होकर बलाटी, मुरहद्दी गांव के रास्ते अस्पताल, हाट, बाजार, प्रखंड, अंचल, थाना बाबूबरही का रास्ता सुलभ है. दूसरा रास्ता बेला गांव होकर जाती है. जिसकी दूरी तकरीबन आठ किमी हो जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है