Madhubani News. मधवापुर. पुपरी-मधवापुर पथ पर पिरोखर के नजदीक रातो नदी पर बने डायवर्सन पर पानी चढ़ गया है. जिससे आवागमन बंद हो गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले तीन दिनों से रुक रुक कर हो रही बारिश से प्रखंड क्षेत्र में बहने वाली रातो नदी के जलस्तर में अचानक हुई वृद्धि के कारण पिरोखर में नदी पर बने डायवर्सन होकर पानी बहने लगा है. जिससे इस पथ पर वाहनों का परिचालन बंद हो गया है. जिससे पिरोखर, सुजातपुर, एकारी सहित कई गांवो का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से कट गया है. बता दें कि नदी में पुल का निर्माण हो रहा है. जिस कारण डायवर्सन होकर यातायात चालू था. वहीं पिरोखर के पास ही एनएच 527 सी पथ पर भी रातो नदी में डायवर्शन बना हुआ है, फिलहाल दोनों डायवर्शन पर पानी चल रहा है. स्थिति यह है कि नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है