चापाकल खराब होने से सैकड़ों परिवारों को हो रही पानी किल्लत
प्रखंड क्षेत्र के भटसिमर पश्चिमी पंचायत वार्ड चार में पीएचईडी का चापाकल खराब होने से स्थानीय लोगों व राहगीरों को शुद्ध पेयजल के लिए भटकना पड़ता है.
राजनगर . प्रखंड क्षेत्र के भटसिमर पश्चिमी पंचायत वार्ड चार में पीएचईडी का चापाकल खराब होने से स्थानीय लोगों व राहगीरों को शुद्ध पेयजल के लिए भटकना पड़ता है. चापाकल के खराब होने से आस पास के सैकड़ों घर व हजारों लोग प्रभावित हो रहे हैं. स्थानीय लोग बताते हैं कि चापाकल खराब हुए महीनों हो गए लेकिन इसे दुरुस्त नहीं कराया गया. इस भीषण गर्मी में राही बटोही जल के लिए तरस जाते हैं. इस चापाकल को पीएचईडी विभाग से गड़ाया गया था. लेकिन भू जल स्तर नीचे जाने से चापकल सूख गया. चापाकल खराब होने से स्थानीय लोगों को भारी मुसीबत झेलनी पड़ रही है. राजनगर, अंधराठाढ़ी प्रखंड क्षेत्र के गंगद्वार, हटिया, भटसिमर, सहनी टोला के समीप चापाकल खराब होने सैकड़ों घर परिवार एवं हजारों लोग प्रभावित हो रहे हैं. शुद्ध पेयजल नहीं मिलने से स्थानीय छेदी कुमार सहनी, सुभाष मिश्र, शुभंकर झा, बलराम कुमार गुप्ता, कृष्णा कुमार, मो. मुस्ताक, शिव शंकर कुमार, सरोज झा ने कहा कि लोगों को प्यास बुझाने के लिए एक मात्र यह चापाकल था. विभाग द्वारा कहा गया कि खराब चापाकल को दुरुस्त करने के लिए मैकेनिक की टीम क्षेत्र में काम कर रही है. खराब चापाकल को चिन्हित कर दुरुस्त किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है