कलुआही-बासोपट्टी मुख्य सड़क में जलजमाव से आवागमन बाधित

कलुआही से बासोपट्टी जाने वाली मुख्य सड़क में सेंट्रल बैंक से लेकर कलुआही चौक तक काफी जलजमाव हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 2, 2024 9:54 PM

कलुआही . कलुआही से बासोपट्टी जाने वाली मुख्य सड़क में सेंट्रल बैंक से लेकर कलुआही चौक तक काफी जलजमाव हो गया है. थोड़ी भी बरसात होने पर यहां भारी जलजमाव हो जाता है और आवागमन बाधित हो जाता है. यह समस्या कई वर्षों से पानी की निकासी नहीं होने के कारण बनी हुई है. जबकि यह सड़क कलुआही से बासोपट्टी व जनकपुर नेपाल तक जाती है. जलजमाव हो जाने से यहां के अगल-बगल के दुकानदार को भी भारी कठिनाई होती है. कई बार दुर्घटना भी हो गई है, लेकिन अभी तक प्रशासन द्वारा इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. लोगों का कहना है कि इस रास्ते से सभी सांसद, विधायक जिले के वरीय पदाधिकारी एवं बाहरी टूरिस्ट एवं पर्यवेक्षक का भी नेपाल, जनकपुर आना जाना होता है लेकिन आज तक किसी ने इस समस्या के निदान के लिए ठोस कदम नहीं उठाया है. स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उदासीन बने हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version