बारिश से सदर अस्पताल परिसर में लगा जलजमाव
भीषण गर्मी का दंश झेल रहे लोगों को शनिवार को हुई मूसलाधार बारिश से राहत तो मिली, लेकिन मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया.
अस्पताल के ओटी में घुसा पानी, एएनएम स्कूल जाने वाली सड़क भी जमा है बारिश का पानी मधुबनी . भीषण गर्मी का दंश झेल रहे लोगों को शनिवार को हुई मूसलाधार बारिश से राहत तो मिली, लेकिन मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. बारिश के कारण सदर अस्पताल पानी पानी हो गया है. सदर स्थित एएनएम स्कूल परिसर, टीबी कार्यालय जाने वाली सड़क, ओटी, ब्लड बैंक सहित अस्पताल परिसर में जल जमाव हो गया है. जिसके कारण स्वास्थ्य कर्मियों, मरीजों व उनके परिजन हलकान हैं. बारिश के असर के कारण अन्य दिनों की अपेक्षा ओपीडी में मरीजों की संख्या भी सामान्य दिनों की अपेक्षा कम रही. शनिवार को हुई बारिश से सदर अस्पताल रोड सहित सदर अस्पताल के प्रसव कक्ष से एएनएम स्कूल जाने वाले वाली सड़क, ओटी, ब्लड बैंक सहित विभिन्न कार्यालय की ओर जाने वाली सड़क पर जल जमाव होने के कारण मरीजों एवं परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं बारिश के कारण यक्षमा कार्यालय, जिला दवा भंडार, आई ओपीडी एवं एएनएम छात्रावास में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. सबसे अधिक परेशानी एएनएम स्कूल से सदर अस्पताल ड्यूटी के लिए आने वाली छात्राओं को हो रही है. उन्हें घुटनों तक पानी से होकर आना-जाना पड़ रहा है. एएनएम स्कूल की छात्राओं ने कहा कि जल जमाव हमलोगों की नियति बन गई है. हर साल बारिश के मौसम में यही हाल होता है. सीएस डा. नरेश कुमार भीमसारिया कहा है कि ड्रेनेज सिस्टम नहीं होने के कारण जलजमाव की समस्या उत्पन्न हुई है. विद्युत आपूर्ति का काम होने के बाद मॉडल अस्पताल में सभी विभाग को शिफ्ट किया जाएगा. साथ ही अस्पताल में ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है