12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माॅनसून की बारिश से शहर में जलजमाव

मुख्यालय सहित जिले के विभिन्न भागों में शनिवार को मॉनसून की पहल बारिश हुई. सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे और हल्की बूंदाबांदी हो रही थी.

मधुबनी. मुख्यालय सहित जिले के विभिन्न भागों में शनिवार को मॉनसून की पहल बारिश हुई. सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे और हल्की बूंदाबांदी हो रही थी. लगभग दो घंटे तक तेज बारिश से जहां एक तरफ मौसम ठंडा व सुहाना हो गया वहीं दूसरी ओर शहर के कई प्रमुख सड़को, कार्यालय परिसरों व कॉलोनियों में बारिश के पानी से जल जमाव हो गया. इसके बाद दिन भर घना बादल छाया रहा बीच बीच में बूंदा -बांदी भी होता रहा. 6 से 11 जुलाई तक भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जारी इस दौरान मौसम विभाग का जिला में बज्रपात होने का एडवाइजरी भी जारी किया गया. मौसम विभाग द्वारा 6 जुलाई से 11 जुलाई तक भारी वर्षा का पूर्वानुमान जारी किया है. किसान पुरुषोत्तम ठाकुर ने कहा कि माॅनसूनी बारिश के होने से किसान खुशी की लहर है धान की रोपाई अब शुरू हो जाएगा. इससे पहले बारिश के नहीं होने से खेत मे बिचरे सुख रहे थे. इस वर्ष माॅनसून आने में काफी लेट हुआ है. मुख्यालय के सड़कों व मोहल्ला में लगा जल जमाव शनिवार को हुए तेज बारिश के कारण शहर के कई प्रमुख सड़कों एवं मोहल्लों में नाला के जाम रहने के कारण जल जमाव हो गया है. मिथिला सिनेमा रोड, कचहरी रोड, गांधी चौक से सप्ता जाने वाली सड़क, स्टेडियम रोड, गौशाला रोड, महिला कॉलेज रोड,स्टेशन रोड कई अन्य रोड पर जल जमाव होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इसी प्रकार शहर के कई मोहल्लों में बारिश से जल जमाव के कारण भी लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शहर के गौशाला मोहल्ला, आदर्श नगर बीएन झा कॉलोनी, हनुमान बाग, प्रगति नगर, अफसर कॉलोनी, पुरानी बस स्टैंड के नजदीक महादलित टोल, संतु नगर, बुबना कॉलोनी, लहेरिया गंज सहित कई अन्य मोहल्ला में जल जमाव हो गया है. इन मोहल्लों में रहने वाले लोगों खासकर बच्चों को स्कूल जाने में काफी परेशानी हो रहा है है. 16. 5 एमएम रिकॉर्ड किया गया जिला में सांख्यिकीय विभाग से प्राप्त आंकड़े के अनुसार 16.5 एमएम बारिश शनिवार को रिकॉर्ड किया गया. सांख्यिकी पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि जिला में शनिवार को से से अधिक लौकही प्रखंड में 66.6 एमएम बारिश, खुटौना प्रखंड में 48.4 एमएम बारिश, घोघरडीहा प्रखंड में 37.2 एमएम बारिश हुआ है. उन्होंने बताया कि जून माह में जिला का औसत वर्षापात 213.6 एमएम के बदले मात्र 94 एमएम बारिश हुआ. यह औसत वर्षापात का माइनस 119.6 एमएम है. यह माइनस 55.9 एमएम प्रतिशत है. इसी प्रकार जुलाई माह में 6 जुलाई तक जिले का औसत वर्षापात 64.6 एमएम है जबकि जुलाई में अब तक 62 एमएम बारिश हुई है यह औसत से माइनस 2.6 एमएम है. क्या कहते हैं अधिकारी शहर में जलजमाव पर नगर आयुक्त अनिल कुमार चौधरी का कहना की बरसात से पूर्व शहर के सभी नालों की सफाई की जा चुकी है. दुबारा जिन स्थानों पर बारिश का पानी अटैक रहा है उस नाले की सफाई निगम के मजदूर लगातार कर रहे हैं. शीघ्र जल निकासी हो जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें