अरेर से नगवास जाने वाली सड़क में जलजमाव

प्रखंड के कई इलाकों में बरसात की शुरुआत होते ही कई मुख्य व ग्रामीण सड़कों की स्थिति बदतर होती जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 9:29 PM

बेनीपट्टी. प्रखंड के कई इलाकों में बरसात की शुरुआत होते ही कई मुख्य व ग्रामीण सड़कों की स्थिति बदतर होती जा रही है. जिससे राहगीर अपनी जान संकट में डालकर आवाजाही करने को विवश हैं. अरेर से नगवास जाने वाली मुख्य सड़क की स्थिति जलजमाव होने के कारण बेहद ही खराब हो चुकी है. सड़क में दो जगहों पर लंबी दूरी में जलजमाव है. जिसमें करही और नवकरही सीमा के पास करीब 200 और एकतारा चौक के पास से झगड़ू सहनी एवं जीतन सहनी के घर के पास लगभग 500 फीट की दूरी में जलजमाव है. तीन महीने के भीतर ही यह सड़क कई जगहों पर टूट गई. जिसके कारण करीब 15 दिन पहले भी मरम्मती की खानापूरी की गई थी. लिहाजा इस सड़क से आवाजाही करने के क्रम में सही सलामत गंतव्य तक पहुंच जाने पर ही राहगीर राहत की सांस ले पाते हैं. जबकि इस सड़क से नगवास, बरही, करही, नवकरही, परजुआर डीहटोल, जटियाही, नवटोली, बासोपट्टी के गौसनगर व सिरियापुर सहित दर्जनों गांव के लोग आवाजाही करते हैं. स्थानीय अशोक साह, बलदेव साह, राजकिशोर ठाकुर, रंजीत साह, आश नारायण सिंह, राम अवतार ठाकुर, चंद किशोर कामत, बिंद किशोर कामत व जगत नारायण सिंह समेत अन्य लोगों ने बताया कि इस सड़क की अब तक कई बार मरम्मत की खानापूरी की जा चुकी है. लेकिन क्षतिग्रस्त हो जाती है. ग्रामीण कार्य विभाग के बेनीपट्टी कार्य प्रमंडल के सहायक अभियंता शिवानी झा ने कहा कि सड़क में जलजमाव की समस्या उसी जगह आती है, जहां दोनों ओर घनी आबादी होती है. जहां जलनिकासी बाधित होता है, नाला निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग के स्तर से संभव नही है. नाला निर्माण के लिये संबंधित ग्राम पंचायत को पहल करना चाहिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version