मधुबनी. गर्मी बढ़ते ही लोगों की दिनचर्या बदलने लगी है. मौसम के हिसाब से लोग अपने-आपको ढालने लगे हैं. लोगों की खानपान में भी बदलाव देखा जा रहा है. बाजार में मौसमी फलों का डिमांड काफी अधिक है. साथ ही बाजार में तरबूजा, नारियल पानी, नींबू पानी, खीरा आदि की डिमांड काफी बढ़ गई है. वहीं शिकंजी का स्टॉल पर लोग आकर सूखे गले को तर कर रहे हैं. आइसक्रीम और शीतल पेय पदार्थों की बिक्री में भी इजाफा हुआ है. बाजार में तरबूज 30 रुपए तो खीरा 20 रुपए प्रति किलोग्राम मिल रहा है. वहीं खीरा 20 रुपए किलोग्राम बिक रहा है. नारियल 60 रुपए पीस व नींबू 5 से 7 रुपए पीस बिक रहे हैं. वर्तमान में बाजार मौसमी फल से पटा हुआ है. बंगाल की सिलीगुड़ी से तरबूजे का खेप आना शुरू हो गया है. वहीं केरल और बंगाल से लाये गये नारियल बाजार में बिक रहे हैं. वहीं अधिकतर खीरा स्थानीय किसानों द्वारा बाजार में उपलब्ध कराया जा रहा है.
गर्मी में खूब बिक रहा तरबूज व नारियल
जार में तरबूजा, नारियल पानी, नींबू पानी, खीरा आदि की डिमांड काफी बढ़ गई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement