हम राजद का लालटेन जला नहीं पाये, चूक की करेंगे समीक्षा
चुनाव का नतीजा राजद के विपक्ष में रहा. मधुबनी से राजद उम्मीदवार अली अशरफ फातमी चुनाव हार गये हैं.
मधुबनी. चुनाव का नतीजा राजद के विपक्ष में रहा. मधुबनी से राजद उम्मीदवार अली अशरफ फातमी चुनाव हार गये हैं. मतगणना केंद्र पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि हम लालू और तेजस्वी जी का लालटेन जलाने आये थे. पर उसे जला नहीं पाये. हमें हार का सामना क्यों करना पड़ा इसकी समीक्षा करेंगे और आगे की रणनीति तय करेंगे. हमारा लक्ष्य 2025 का चुनाव है. हम यहां आये हैं तो यहां से जाने वाले नहीं है. यह ठीक है कि हम चुनाव हार गये पर यहां के जनता के हर सुख दुख में हम उनके साथ है. कहा कि यहां के राजद कार्यकर्ताओं ने महागठबंधन के हर एक कार्यकर्ताओं ने पूरा साथ दिया. पर इसके बाद भी चूक कहां हुई इसकी समीक्षा करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है