11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीमार कर रहा मौसम अस्पताल में बढ़ी मरीजों की संख्या

चार-पांच दिन पूर्व आंधी-तूफान के साथ हुई बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली थी. वहीं पिछले दो दिनों से भीषण गर्मी से लोग परेशान हो गए हैं.

मधुबनी. चार-पांच दिन पूर्व आंधी-तूफान के साथ हुई बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली थी. वहीं पिछले दो दिनों से भीषण गर्मी से लोग परेशान हो गए हैं. आलम यह है कि बुधवार को पारा 37 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया. तापमान में वृद्धि के साथ ही गर्म हवा के थपेड़ो से भीषण गर्मी का एहसास होने लगा है. यदि मौसम का मिजाज कुछ दिनों तक ऐसा ही रहा तो आने वाले दिनों में लोगों की परेशानी बढ सकती है. गर्मी का आलम यह रहा कि सदर अस्पताल के ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर पर बुधवार को 410 मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया गया. ऐसे में चिकित्सकों ने लोगों को गर्मी से सतर्कता बरतने की सलाह दी है. भीषण गर्मी के कारण सदर अस्पताल में सर्दी, खांसी, बुखार एवं पेट दर्द से पीड़ित मरीजों का की संख्या भी बढ़ने लगी है. इसमें सबसे अधिक मेल ओपीडी में सर्दी खांसी, बुखार, पेट दर्द, बीपी से पीड़ित 165 मरीज, स्त्री एवं प्रसूति रोग आईपीडी गायनिक 106, आर्थोपेडिक ओपीडी में 107, आईं ओपीडी में 20 व डेंटल ओपीडी में 15 मरीज अपना इलाज कराने आये थे. मेल ओपीडी के चिकित्सा पदाधिकारी डा. बिनोद कुमार ने कहा कि भीषण गर्मी व हीटवेव से कुछ सावधानी बरतकर अपने को सुरक्षित रखा जा सकता है. चिकित्सक ने कहा कि किसी भी प्रकार की बीमारी होने पर पीड़ित व्यक्ति को इलाज के लिए अपने चिकित्सक व नजदीकी अस्पताल में जाना चाहिए. ताकि समय रहते बीमारी का पता लगाकर इलाज किया जा सके. 410 मरीजों का काटा गया पर्ची बुधवार को सदर अस्पताल के ओपीडी काउंटर पर 410 मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया गया. इसमें मेल ओपीडी में 165 मरीजों का इलाज डॉ. बिनोद कुमार ने किया गया. डॉ. कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में सर्दी खांसी बुखार व पेट दर्द से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ी है. ऑर्थोपेडिक ओपीडी में डॉ. फैजुल हसन ने मरीजों का इलाज किया. डॉ. हसन ने कहा है कि वर्तमान में अधिकांश मरीज कमर दर्द व पेट दर्द से पीड़ित थे. गायनिक ओपीडी में डॉ. अनुश्र ने कहा कि गर्भवती महिला सहित महिला रोग से संबंधित 106 मरीजों को इलाज कर उचित सलाह दी गई. सिविल सर्जन डॉ. नरेश कुमार भीमसारिया ने कहा हीट वेब एवं भीषण गर्मी को देखते हुए सदर अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में ओआरएस सहित जीवन रक्षक दवाओं का भंडारण किया गया है. ताकि हीट वेब की चपेट में आने वाले मरीजों को बेहतर इलाज के साथ ही संबंधित बीमारी की दवा उपलब्ध कराया जा सके. कैसे करें बचाव सिविल सर्जन डॉ .नरेश कुमार भीमसारिया ने कहा कि कुछ सावधानियां बरत कर लू और गर्मी से होने वाली बीमारियों से बचा जा सकता है. तेज गर्म हवा में बाहर जाने से बचे, नंगे बदन और नंगे पांव धूप में न निकलें घर से बाहर पूरी आस्तीन के और ढीले कपड़े पहनकर निकलें, ताकि शरीर में हवा लगती रहे ज्यादा टाइट और गहरे रंग के कपड़े नहीं पहनें सूती कपड़े पहने. सिंथेटिक, नायलॉन और पॉलिएस्टर के कपड़े नहीं पहनें खाली पेट घर से बाहर नहीं जाएं और ज्यादा देर भूखे रहने से बचें धूप से बचने के लिए छाते का इस्तेमाल करें. इसके अलावा, सिर पर गीला या सादा कपड़ा रखकर चलें चश्मा पहनकर बाहर जाएं. चेहरे को कपड़े से ढंक लें

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें