रहिका. आगामी 20 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर रहिका प्रखंड के 128 बूथों से वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गयी है. मिली जानकारी के अनुसार मधुबनी विधानसभा क्षेत्र में 147 बूथ बनाया गया है. जिसमें से 74 मतदान केंद्र से सीधा प्रसारण किया जाएगा।बनाया गया है।इसके अलावे बिस्फी विधानसभा में 104 मतदान केंद्र बनाया गया है. 54 मतदान केंद्र से सीधा प्रसारण किया जाएगा. प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ निरंजन कुमार व सीओ अभय कुमार ने कहा है कि मतदान केन्द्रों पर प्रतिनियुक्त मतदान कर्मियों को मतदान सामग्री उपलब्ध करा दी गयी है. मतदान कर्मी संबंधित मतदान केंद्रों पर 19 मई को पहुंचना सुनिश्चित करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है