कॉप कटिंग कर गेहूं फसल उपज की हुई जांच
चनौरांगज पंचायत के मलिछाम गांव में शनिवार को गेहूं फसल की कॉप कटिंग कराई गई.
झंझारपुर/ लखनौर . चनौरांगज पंचायत के मलिछाम गांव में शनिवार को गेहूं फसल की कॉप कटिंग कराई गई. जिसमें झंझारपुर प्रखंड की बीडीओ अभिलाषा पाठक, प्रखंड कृषि पदाधिकारी उमेश नन्दन सिंह एवं कृषि समन्वयक जय श्री उपस्थित थे. कॉप कटिंग का प्रयोग मलिछाम गांव के किसान गुणेश्वर चौधरी के खेत में किया गया. जिसमें 10 गुणे पांच मीटर में कुल उपज 15.700 प्राप्त हुआ. जो 31.4 क्विंटल प्रति हेक्टेयर के दर से उपज प्राप्त हुआ. बीडीओ ने कहा कि गेहूं की खेती समान्य रही है. वैसे किसान संतुष्ट हैं. समय पर पानी और खाद का उपयोग होता तो उपज और बेहतर होता. मौके पर विजय कुमार यादव, अमित कुमार, दिनेश रमण, अजय कुमार दास एवं अन्य किसान उपस्थित थे.