22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गवाही देने आयी पत्नी व सास को पति ने पीटा

वाही देने आयी एक महिला और उसकी मां पर महिला के पति ने हमला कर पीट दिया .

मधुबनी . न्यायालय में सोमवार को एक गंभीर मामला सामने आया है. गवाही देने आयी एक महिला और उसकी मां पर महिला के पति ने हमला कर पीट दिया . इससे वहां अफरातफरी मच गयी. तत्काल कोर्ट परिसर में स्थित सुरक्षा गार्ड व महिला के अधिवक्ता ने पहुंच कर महिला को बचाया. महिला के अधिवक्ता अरुण कुमार झा ने बताया कि महिला का ससुराल शहर के ही महराजगंज मोहल्ला में है. महिला अपने पति और देवर सहित उनके परिजन पर दहेज प्रताड़ना को लेकर परिवाद दायर की है. इसी मामले में न्यायालय में गवाही थी. महिला अपने मां के साथ खिरहर से गवाही देने आयी थी. जैसे ही वह न्यायालय परिसर में पहुंची, महिला को पति, देवर व ननद मिलकर पीटने लगे. पिटाई से महिला व उसकी मां को काफी चोट आयी. तत्काल उसे कोर्ट स्थित अस्पताल लाया गया. चोट को देखते हुए बेहतर ईलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. मामले को लेकर पीड़िता ने नगर थाना में आवेदन भी दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें