राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए करना होगा ऑनलाइन आवेदन

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने वर्ष 2024 के राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए मापदंड तय कर दिया है. शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करने वाले शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से नवाजा जाएगा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2024 10:37 PM

मधुबनी. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने वर्ष 2024 के राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए मापदंड तय कर दिया है. शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करने वाले शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से नवाजा जाएगा. इस पुरस्कार के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. पुरस्कार के लिए इच्छुक शिक्षक 15 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया संबंधी सभी जानकारी मंत्रालय के पोर्टल पर उपलब्ध है. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी जावेद आलम ने कहा है कि पुरस्कार के लिए शिक्षकों के नामांकन से लेकर चयन की प्रक्रिया ऑनलाइन ही पूरी की जाएगी. मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुसार इन प्रक्रियाओं को निर्धारित अवधि में पूरा किया जाएगा. ऑनलाइन नामांकन के बाद जिला स्तरीय कमिटी 16 से 25 जुलाई तक शिक्षकों की शॉर्टलिस्ट कर रिपोर्ट राज्य कमिटी के पास भेजेगी. राज्य कमिटी 26 जुलाई से 4 अगस्त तक बैठक कर तीन शिक्षकों का चयन कर सूची नेशनल जूरी के पास भेजेगी. नेशनल जूरी 7 से 12 अगस्त तक वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये इन शिक्षकों से संवाद करेगी और उनका प्रजेंटेंशन देखेगी. इसके बाद 13 अगस्त को राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए शिक्षक का चयन किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version