Madhubani News. महिलाओं ने तीज का व्रत रख की पति की लंबी आयु की कामना
सुहागिन महिलाओं ने दिनभर व्रत रख निष्ठा पूर्वक भगवान शिव, देवी पार्वती व गणेश की पूजा-अर्चना कर अपने पति की लंबी आयु के लिए प्रार्थना की.
Madhubani News. मधुबनी. जिले में शुक्रवार को पूरी श्रद्धा व आस्था के साथ तीज का पर्व मनाया गया. सुहागिन महिलाओं ने दिनभर व्रत रख निष्ठा पूर्वक भगवान शिव, देवी पार्वती व गणेश की पूजा-अर्चना कर अपने पति की लंबी आयु के लिए प्रार्थना की. तीज पर्व को लेकर सुबह से ही सुहागिन महिलाएं तैयारी में जुट गयी थी. स्नानादि से निवृत्त होने के बाद सोलहो श्रृंगार कर सोहागिन महिलाएं बैठ गयी पूजा पर. पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा की रस्म पूरी करायी. सदियों से ऐसा विश्वास किया जाता है कि भादव महीने की शुक्ल पक्ष की तृतिया तिथि को भगवान शिव, माता पार्वती व गणेश की पूजा अर्चना करने से सुहागिन महिलाओं का सौभाग्य अखंड रहने के साथ उनके पति की आयु लंबी होती है. ऐसी मान्यता है कि इस तिथि को माता पार्वती ने भगवान शिव को पाने के लिए कठोर तपस्या की थी. कई जगह कुंवारी कन्याएं भी यह व्रत रखती है. ऐसा विश्वास किया जाता है कि यदि कुंवारी कन्याएं यह व्रत व पूजा करती है तो उन्हें मनोवांछित वर की प्राप्ति होती है. इसी भावना से हर वर्ष की तरह इसबार भी जिले में पूरी सादगी व निष्ठापूर्वक तीज का पर्व मनाया गया. तीज पर्व को लेकर सोहागिन महिलाओं में खासा उत्साह दिखा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है