Madhubani News. फ्रॉड कर बैंक से 11 लाख रुपये की कर ली निकासी

फर्जी तरीके से सिम लेकर फिर सिम से धमकाने , मोबाइल से अश्लील फोटो भेजने व 11 लाख रुपये बैंक से निकासी करने का मामला सामने आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 10:14 PM
an image

Madhubani News. मधुबनी. फर्जी तरीके से सिम लेकर फिर सिम से धमकाने , मोबाइल से अश्लील फोटो भेजने व 11 लाख रुपये बैंक से निकासी करने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर नगर थाना क्षेत्र के भच्छी निवासी इंद्र मोहन लाल दास ने साइबर क्राइम थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में कहा है कि वे विकास भवन फतेपुर में सहायक पद से सेवानिवृत हुए हैं. उसके मोबाइल पर फोन आया और बोला गया कि उसके फोन से धमकाने और अश्लील फोटो भेजने के आरोप में संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. फिर वह अपना नाम हेमराज बताकर ह्वाट्सएप नंबर की मांग की. फिर ह्वाट्सएप से पैसे की मांग करने लगा. फिर उसे नेशनल सिक्रेट बताकर बिना किसी को पहले तीन लाख रुपये फिर बाद में 8 लाख रुपये अपने खाते में जमा कर यूटीआर नंबर एवं आधार कार्ड भेजने को कहा. इसके बाद ह्वाट्सएप पर कोई सूचना नहीं आया. शंका होने पर कि खाते के संबंध जब जानकारी ली तो खाता से 11 लाख रुपये का फ्रॉड कर निकासी कर लेने का मामला सामने आया. मामले में आवेदक ने दो आरोपित हेमराज व विश्वास नागर पाटिल को नामजद किया है. जो फरेब के दौरान अपना नाम बताया था. साइबर थाने की पुलिस ने मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version