Crime News. झांसा देकर एटीएम से 19 हजार रुपये की निकासी
गंगा सागर चौक स्थित सेंट्रल बैंक के एटीएम से झांसा देकर पैसा निकासी कर लेने का मामला सामने आया है. घटना को लेकर कोतवाली चौक आंबेडकर नगर निवासी दिनेश कुमार राम ने साइबर थाना में आवेदन दिया है.
Crime News. मधुबनी. गंगा सागर चौक स्थित सेंट्रल बैंक के एटीएम से झांसा देकर पैसा निकासी कर लेने का मामला सामने आया है. घटना को लेकर कोतवाली चौक आंबेडकर नगर निवासी दिनेश कुमार राम ने साइबर थाना में आवेदन दिया है. जिसमें कहा गया है कि वह सेन्ट्रल बैंक एटीएम में पैसा निकालने गया था. इस दौरान एटीएम कार्ड मशीन में फंस गया. वहीं एक युवक एक नंबर देकर उसे तकनीशियन से बात करने को कहा. तकनीशियन आठ बजे रात में आने का आश्वासन दिया. शक होने पर कस्टमर केयर से बात किया. जानकारी मिली की खाते से तीन बार में 19 हजार 300 रुपये निकाल ली गई है. जानकारी मिलते ही कस्टमर केयर से एटीएम कार्ड बंद करवाया. घटना को लेकर मामला दर्ज कर साइबर थाने पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है