फ्रॉड कर खाते से साढ़े तीन लाख रुपये की निकासी
पंजाब नेशनल बैंक शाखा फुलपरास के एक खाते से साढ़े तीन लाख रुपये फ्रॉड कर निकासी कर लेने का मामला सामने आया है.
मधुबनी: पंजाब नेशनल बैंक शाखा फुलपरास के एक खाते से साढ़े तीन लाख रुपये फ्रॉड कर निकासी कर लेने का मामला सामने आया है. इस सबंध में नरहिया थाना क्षेत्र के सखुआ निवासी अनिल कुमार मंडल के आवेदन पर साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. आवेदन के अनुसार बीते 28 मार्च को आवेदक के मोबाइल पर खाते से पैसा कटने का दो तीन मिनट के अंदर कई मैसेज आया. जिसमें कई बार मिलाकर 3 लाख 59 हजार 798 रुपये राशि निकासी किया गया है. जिसकी शिकायत बैंक टॉल फ्री नम्बर पर किया गया. इस कारण पोर्टल से 85 हजार रुपये होल्ड किया गया है. मामले को लेकर साइबर थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है