जमीन विवाद में महिला की मारपीट कर हत्या
थाना क्षेत्र के गोट गांव में दो पटीदारों में जमीन विवाद में मारपीट की घटना हुई. इस घटना में एक पक्ष की एक विधवा की मारपीट कर हत्या कर दी गयी.
बाबूबरही . थाना क्षेत्र के गोट गांव में दो पटीदारों में जमीन विवाद में मारपीट की घटना हुई. इस घटना में एक पक्ष की एक विधवा की मारपीट कर हत्या कर दी गयी. मृतका की पहचान हीरा देवी के रूप में की गयी है. घटना के बाद पुलिस को सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर हत्या के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है. नामजद आरोपी पूनम देवी को पुलिस ने तत्क्षण ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना की पुष्टि करते थानाध्यक्ष चंद्रमणि ने जानकारी दी कि मृतका हीरा देवी की बहू बीमी देवी ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि पटीदार वासुदेव झा से एक जमीन को लेकर पूर्व से विवाद चल रहा है. इसी को लेकर शनिवार की रात वासुदेव झा, उनकी पत्नी पूनम देवी व पुत्र शंकर झा इनके घर आ धमके और तत्काल ही जमीन के बंटवारे की बात कहने लगे. उनलोगों की बात सुनकर हीरा देवी ने कहा कि उनका पुत्र अभी बाहर है, पुत्र के बाहर से घर आने के बाद बंटवारा कर लिया जायेगा. ये बात सुनते ही आरोप है कि शंकर झा चारा काटने वाली आरी के बेंट से हीरा देवी के सिर पर प्रहार कर दिया. घटना में हीरा देवी की मौत हो गयी. बीमी देवी को पूनम देवी ने कुदाल मारकर जख्मी कर दिया. आरोप है कि बीमी देवी की पुत्री ज्योति कुमारी को भी दूसरे पक्ष के लोगों ने फंदा लगा कर मारने का प्रयास किया. थानाध्यक्ष चंद्रमणि ने कहा कि मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है