बेनीपट्टी : अरेर थाना के लक्ष्मीपुर गांव में बीते शुक्रवार की रात शॉर्ट सर्किट से एक घर में लगी आग में झुलसकर एक महिला की मौत हो गयी. मृत महिला लक्ष्मीपुर गांव निवासी जगरु मुखिया की पत्नी दुलारी देवी (65) है. अगलगी की इस घटना में तीन मवेशी की झुलसकर मौत हो गयी. साथ ही घर में रखे हजारों रुपये मूल्य के सामान भी जलकर राख हो गया.
मिली जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार की रात महिला अपने घर में सो रही थी. उसी क्रम में शॉट सर्किट से घर में आग लग गयी. जब तक वह कुछ समझ पाती तब तक आग की लपटें तेज हो गयी. घर में रखे सामान धू-धू कर जलने लगा. महिला शोर मचाने लगी और फूस के बने एक कमरा में बंधी बकरियों के चिल्लाने की आवाज सुनकर उसे बचाने के लिये दौड़ पड़ी. बकरियों को बचाने के क्रम में महिला बुरी तरह झुलस गयी. अगलगी का शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़ते हुए घटना स्थल पर पहुंच आग बुझाने में जुट गये.
ग्रामीणों ने घटना की सूचना अरेर थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही अरेर थाने की पुलिस और अग्निशमन वाहन घटना स्थल पर पहुंच आग बुझाने जुट गये. काफी मशक्कत के बाद स्थानीय ग्रामीणों और अग्निशमन वाहन के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक घर में रखे अनाज, कपड़ा, बर्तन और फर्नीचर सहित सभी सामान जलकर राख हो गया. ग्रामीणों के सहयोग से आग से बुरी तरह झुलसी महिला को बाहर निकलकर इलाज के लिये भेजा गया. लेकिन अस्पताल ले जाने के क्रम में महिला ने दम तोड़ दिया. अरेर थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया है. अरेर थाने में यूडी केस दर्ज कर लिया गया है. विदित हो कि महिला के पति, पुत्र और पुत्रवधू सहित पूरा परिवार दिल्ली रहकर मजदूरी करते हैं. घटना की सूचना मृतका के पति और परिजनों को दे दी गयी है. सीओ प्रमोद कुमार सिंह ने कहा है कि संबंधित राजस्व कर्मचारी को क्षति के आकलन करने का निर्देश दिया गया है.