25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhubani News : महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत, मवेशी के घर में मिला शव

थानाक्षेत्र के कसमा मरार गांव के वार्ड-7 के एक विवाहित महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी.

खजौली. थानाक्षेत्र के कसमा मरार गांव के वार्ड-7 के एक विवाहित महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. मृतका की पहचा सुरेश यादव की पत्नी बबीता देवी (30) के रूप में की गयी है. घटना बुधवार रात की है. मृतका का शव उसके अपने पशु के घर में गुरुवार की सुबह देखा गया. मृतका गर्दन पर काले रंग का निशान पाया गया. शव के बगल में डीटीएच का एक वायर भी फेंका हुआ था. पुलिस ने बताया है कि प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है. इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा. शव मिलते ही स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना खजौली थाना को दिया. सूचना मिलते ही खजौली सदर-2 एसडीपीओ मनोज राम, थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह, अवर थानाध्यक्ष रामकुमार सहित अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंच कर घटना की जायजा लिया. शव को तत्काल पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया गया. एसडीपीओ मनोज राम ने कहा है फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है. टीम घटना स्थल से नमूना एकत्र किया है. मामले की जांच की जा रही है. दोषी पर कार्रवाई होगी. थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने कि पुलिस घटना से संबंधित हरेक बिन्दुओं पर जांच कर रही है. मृतका के पति सुरेश यादव परदेश गया हुआ है. आने पर एफआईआर की जायेगी. बतादें कि मृत महिला का घर टोले से करीब 200 मीटर दूर कमला तटबंध के पास हैं. घर के आसपास कोई घर भी नहीं है. घटना बुधवार रात की है., गुरुवार की सुबह उसके घर के पास से होकर दूध देने जा रही एक महिला किसी प्रकार का चहल पहल नहीं देखी. दूध देकर जब वह वापस आयी तो आवाज लगायी. घर से उसका दोनों बच्चा रितिक कुमार यादव (9) एवं रिकित कुमार यादव (5) बाहर निकला. बच्चों ने बताया कि मां मवेशी घर में सोई हुई है. दूध बेचने वाली महिला ने जब मवेशी घर में जाकर देखी तो बबिता देवी को मृत पाया. जिसके बाद इसकी सूचना उसने ग्रामीणों को दी., इसके बाद ग्रामीणों ने खजौली थाना को घटना की सूचना दिया. जानकारी के अनुसार उसका पति सुरेश यादव रोजगार के लिए एक दिन पहले जयपुर राजस्थान चला गया था. मां की मौत हो जाने की जानकारी पाकर दोनो बच्चा का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें