14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों के विवाद में महिला की कुदाल से काटकर हत्या

थाना क्षेत्र के नरार गोट पूर्वी टोल में शनिवार की रात्रि बच्चों को लेकर आपसी विवाद में एक महिला की कुदाल से काटकर निर्मम हत्या कर दी गयी.

कलुआही : थाना क्षेत्र के नरार गोट पूर्वी टोल में शनिवार की रात्रि बच्चों को लेकर आपसी विवाद में एक महिला की कुदाल से काटकर निर्मम हत्या कर दी गयी. मृतका धर्मेंद्र यादव की पत्नी रिंकू देवी उम्र 28 वर्ष बतायी जा रही है. घटना शनिवार देर रात की है. जानकारी के अनुसार मृतका अपने दरवाजे पर बैठी थी इस समय बच्चों के बीच आपसी झगड़ा को लेकर उसे चचेरे ससुर से कहा सुनी होने लगा. इसी बात पर चचेरा ससुर मुक्ति नारायण यादव ने घर से कुदाल लाया और महिला के ऊपर वार कर दिया. जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही कलुआही के थानाध्यक्ष सपन कुमार, पुलिस निरीक्षक अर्जुन कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. मधुबनी से जांच के लिए एफएसएल की टीम बुलायी गयी और घटनास्थल से सैंपल इकट्ठा करके ले गयी. इसके बाद पुलिस ने रविवार को शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया. मृतका का पति धर्मेद्र यादव विदेश रूस में रहता है. मृतका घर पर अकेली ही रहती थी, उसे तीन बच्चा है दो लड़की, 6 साल, ढाई साल एवं सबसे छोटा एक लड़का एक साल का है. घटना के बाद लोगों की भारी भीड़ लग गई. मृतका के मायके खजौली थाना क्षेत्र के विरौल गांव है. घटना की सूचना मिलते ही मृतका के माता पिता मौके पर पहुंचे. इस घटना से ग्रामीण हतप्रभ है एवं आक्रोशित हैं. घटना के तुरंत बाद अपराधी फरार हो गया. मृतका के पति को फोन से सूचना दे दी गई है. कलुआही के थानाध्यक्ष सपन कुमार ने बताया कि मृतका के पिता खजौली थाना के बिरौल निवासी रामखेलावन यादव के बयान पर मृतका के चचेरा ससुर मुक्ति नारायण यादव के विरुद्ध कांड दर्ज की गई है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. घटनास्थल पर देर रात पुलिस निरीक्षक अभय कुमार पहुंच कर थाना अध्यक्ष को कई दिशा निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें