Madhubani News. महिला व पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता में जोरआजमाइश

दंगल प्रतियोगिता में देश के अन्य राज्यों एवं पड़ोसी देश नेपाल से आए महिला, पुरुष पहलवानों ने भाग लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 13, 2024 10:14 PM
an image

Madhubani News. खजौली. प्रखंड के बेहटा मैना गांव स्थित मां वैष्णवी दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष व जिप सदस्य दीपक कुमार सिंह द्वारा बीते शुक्रवार एवं शनिवार को कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. दंगल प्रतियोगिता में देश के अन्य राज्यों एवं पड़ोसी देश नेपाल से आए महिला, पुरुष पहलवानों ने भाग लिया. कुश्ती में यूपी गाजीपुर के बच्चा पहलवान बनाम यूपी अलीगढ़ के अजीत पलवान को हाथ मिलाकर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह, सीओ डेजी सिंह, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी हेमनारायण महतो, जिप सदस्य दीपक कुमार सिंह, सहायक थानाध्यक्ष राम कुमार, पीएसआई जीतेश कुमार मिश्रा ने दंगल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. दंगल में अलीगढ़ एवं गाजीपुर के दोनों पहलवान ने अपना जोर आजमाइस कर एक दूसरे को चित करने में जुट गए. अलीगढ़ के पहलवान ने गाजीपुर पहलवान को पछाड़ कर अजीत पहलवान विजयी हुए. वही नेपाल की महिला पहलवान रूबी थापा बनाम कानपुर यूपी के संतोषी पहलवान के बीच दंगल रोमांचक रहा. नेपाल के रूबी थापा को पछाड़ कर कानपुर यूपी के संतोषी पहलवान विजयी हुई. वही यूपी गोंडा के महिला पहलवान सरिता बनाम गोंडा यूपी के महिला पहलवान खुशबू कुमारी के बीच दंगल हुआ. जिसमें सरिता पहलवान विजयी हुई. कुश्ती दंगल में हजारों की संख्या में आए दर्शकों ने भरपूर दंगल का आनंद उठाया. दंगल में अत्यधिक भीड़ को कंट्रोल करने के लिए थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने विशेष पुलिस बल तैनात किया था. मौके पर दंगल का रेफरी पहलवान बाबा केशव दास एवं दंगल के उद्घोषक वीरेंद्र प्रसाद साह एवं प्रखंड राजद अध्यक्ष रामसागर पासवान ने किया. मौके पर पूजा समिति के सदस्य लक्ष्मण यादव, जोगिंदर यादव, नरेश यादव,राम प्रसाद सिंह, पवन कुमार सिंह, दिनेश कुमार सिंह, मनोज यादव, विनोद यादव, महेंद्र यादव, विजय कुमार सिंह, राजलाल सिंह, रामसागर पासवान, मुखिया अशोक कुमार सिंह, सीताराम सिंह, राधेश्याम यादव, जीव्छ सिंह, पूर्व मुखिया महेंद्र प्रसाद सिंह सहित समस्त बेहटा, मैना, सुक्की ग्रामवासी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version