Madhubani News. जयनगर. शाखा मारवाड़ी महिला समिति के तत्वावधान में मंगलवार की शाम अनुमंडल मुख्यालय स्थित मारवाड़ी विवाह भवन परिसर में एक रंगारंग डांडिया नृत्य का आयोजन किया गया. अवसर पर संस्था के सचिव रेखा संथालिया, कोषाध्यक्ष उमा पंसारी, भूतपूर्व अध्यक्ष सुमन संथालिया, कृष्णा जांगिड़, सरिता सुरेका, रीमा सरावगी, अनिता डोकानियां, पूजा सुरेका, संध्या सरावगी समेत दर्जनो अन्य सदस्यों ने भाग लिया. बच्चों की ओर से भी कई नृत्य कार्यक्रम किए गए. डांडिया कार्यक्रम के दौरान उपस्थित माड़वाड़ी समाज की महिलाओं ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत पर आकर्षक नृत्य को प्रस्तुत किया. मारवाड़ी विवाह भवन परिसर में यह कार्यक्रम देर शाम तक जारी रहा. इसको देखने को लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. कार्यक्रम में मारवाड़ी समुदाय कि महिलाओं ने डांडिया और राजस्थानी घूमर नृत्य, गरबा नृत्य, बंगाली नृत्य को प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में कृष्णा जांगिर का नृत्य बहुत सराहनीय रहा. वहीं कार्यक्रम के तहत विवाह भवन परिसर में गरबा नृत्य के अलावे बंगाली नृत्य और कविता का पाठ का प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था. इस दौरान महिलाओं में उत्साह देखने को मिला. साथ ही कार्यक्रम स्थल के अंदर लंच, डिनर, खाने एवं चाय कॉफी का चुस्की लेने के लिए स्टॉल भी लगाया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है