Madhubani News : कल होगा महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ

एमएसएफसी ठेंगहा के तत्वाधान में तीन दिवसीय अंतरराज्यीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ 14 फरवरी को होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 10:23 PM

खजौली. एमएसएफसी ठेंगहा के तत्वाधान में तीन दिवसीय अंतरराज्यीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ 14 फरवरी को होगा. प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा द्वारा किये जाने की संभावना है. प्रतियोगिता में देश के चार राज्यों की श्रेष्ठ टीमें हिस्सा ले रही है. बिहार से नरकटियागंज, झारखंड से रांची, पश्चिम बंगाल से कोलकाता व उत्तर प्रदेश से बनारस की टीम प्रतियोगिता में भाग लेगी. प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच 14 फरवरी को नरकटियागंज बनाम रांची एवं दूसरा सेमीफाइनल 15 फरवरी को कोलकाता बनाम बनारस के बीच होगा. वहीं, प्रतियोगिता का फाइनल 16 फरवरी को दोनों सेमीफाइनल के विजेता के बीच खेला जाएगा. प्रतियोगिता को लेकर आयोजन समिति की ओर से जोर शोर से तैयारी चल रही है. खिलाड़ियों के ठहराव को लेकर स्टेडियम के अन्दर पुराने भवनों व शौचालयों का मरम्मत, रंग रोगन, रौशनी और पानी की व्यवस्था करायी जा रही है. तैयारी का जायजा लेने स्टेडियम पहुंची प्रमुख कुमारी ऊषा ने बताया कि दूसरे राज्यों से आने वाले महिला खिलाड़ियों का आगवानी की जाएगी. इससे बिहार की छवि को एक नई पहचान मिलेगी. प्रतियोगिता के सफलता को लेकर स्थानीय प्रशासन व जिला प्रशासन का भरपूर सहयोग मिल रहा है. मौके पर आयोजन समिति के सतीश कुमार, संजीत कुमार, राम कुमार यादव, मो.अंसारी, कमलेश कुमार यादव, लालू कुमार यादव, उपेंद सिंह, राकेश कुमार यादव मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version