लघुसिंचाई विभाग में अभियंता की कमी से काम प्रभावित

विभाग के पास सहायक अभियंता व कनीय अभियंता की कमी से मुख्यमंत्री हर खेत जल योजना, नलकूप योजना सहित अन्य योजनाओं का काम समय से पूरा नहीं हो रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2024 10:06 PM
an image

मधुबनी . लघुसिंचाई विभाग में अभियंता की कमी के कारण काम प्रभावित हो रहा है. विभाग के पास सहायक अभियंता व कनीय अभियंता की कमी से मुख्यमंत्री हर खेत जल योजना, नलकूप योजना सहित अन्य योजनाओं का काम समय से पूरा नहीं हो रहा है. जिले के 21 प्रखंड में पहले से चार कनीय अभियंता काम कर रहे थे. जबकि दो सहायक अभियंता ही उपलब्ध थे. बिहार सरकार द्वारा जून महीने में सहायक अभियंता व कनीय अभियंता का स्थानांतरण दूसरे जिला में कर दिया गया. विभाग के कार्यपालक अभियंता गजेंद्र कुमार यादव ने कहा कि एक साथ सभी अभियंता का स्थानांतरण हो जाने के कारण योजना के कार्य का निस्तारण होने में परेशानी हो रही है. सिर्फ चार कनीय अभियंता को भेजा गया है. अभीतक एक भी सहायक अभियंता को मुख्यालय से नहीं भेजा गया है. जिसके कारण बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है. साथ ही जिले के विभिन्न प्रखंडों में बनने वाले चेक डैम का कार्य भी प्रभावित होगा. श्री यादव ने कहा कि चार कनीय अभियंता के सहारे 21 प्रखंड में कैसे काम होगा इसको लेकर विचार किया जा रहा है. चेक डैम योजना के तहत लगभग 21 हजार हेक्टेयर जमीन को पटवन के लिए पानी देने की व्यवस्था की जायेगी. अगर समय से अभियंता द्वारा कार्य शुरू नहीं किया जाएगा तो परेशानी होगी. श्री यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री हर खेत पानी योजना के तहत लगभग 100 किसानों ने कैम्प में जाकर अपना एलपीसी लिया है. अब विभाग द्वारा सभी किसानों के स्थल का निरीक्षण करने को लेकर कनीय अभियंता की जरूरत होगी. चार कनीय अभियंता को 21 प्रखंड के अतिरिक्त प्रभार देकर काम करने की तैयारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि अभियंता को लेकर मुख्यालय को लिखा भी गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version