वन विभाग से एनओसी नहीं मिलने के कारण सड़क निर्माण का काम लटका

पथ निर्माण विभाग द्वारा शहर में फोरलेन सड़क बनाने के लिए निधि चौक से निर्माण का काम शुरू किया गया है. सड़क के बीच आने वाले पेड़ को काटने के लिए विभाग ने वन विभाग को पत्र लिखा है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2024 10:45 PM

मधुबनी. पथ निर्माण विभाग द्वारा शहर में फोरलेन सड़क बनाने के लिए निधि चौक से निर्माण का काम शुरू किया गया है. सड़क के बीच आने वाले पेड़ को काटने के लिए विभाग ने वन विभाग को पत्र लिखा है. लेकिन एक साल से वन विभाग पेड़ हटाने के लिए पथ निर्माण विभाग को एनओसी नहीं दे रहा है. पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता राणा ब्रजेश ने कहा है कि निधि चौक से स्टेशन महावीर जी मंदिर तक फोरलेन सड़क निर्माण के साथ डिवाइडर व कोतवाली चौक तक नाला का निर्माण करना है. सड़क निर्माण के लिए 28 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है. विभाग द्वारा निधि चौक से सड़क चौड़ीकरण व डिवाइडर बनाने का काम शुरू किया गया है. सहायक अभियंता ने कहा कि वन विभाग जब तक एनओसी नहीं देगी तब तक पेड़ को बचाकर काम किया जा रहा है. लेकिन जब तक पेड़ नहीं हटेगा सही तरीका सड़क का निर्माण नहीं हो सकता है. बिजली विभाग व लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग भी सड़क किनारे लगे पोल व चापाकल को नही हटा रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देश के तहत अप्रैल 2024 तक सड़क निर्माण का काम कर लेना था. लेकिन जिस गति से काम हो रहा है उससे लगता है कि इस बार बरसात में भी नाला का निर्माण नहीं हो पाएगा. राणा ब्रजेश ने कहा कि निधि चौक से सड़क के साथ नाला व डिवाइडर बनाने का काम शुरू हो गया है. अगर वन विभाग एनओसी दे देगी तो दिसंबर तक सड़क निर्माण का काम पूरा कर लिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version