Madhubani News : सभी सीट जीतने के लिए कार्यकर्ता है एकजुट : संजय झा
नडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन शनिवार को रहिका प्रखंड के पोखरोनी मैदान में हुआ.
मधुबनी.
एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन शनिवार को रहिका प्रखंड के पोखरोनी मैदान में हुआ. सम्मेलन में जदयू, भाजपा, लोजपा (आर), राष्ट्रीय लोक मोर्चा एवं हम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सहित उनके दल से संबंधित नेता मौजूद थे. कार्यकर्ता सम्मेलन की अध्यक्षता जदयू के जिलाध्यक्ष फुले भंडारी ने किया, जबकि मंच संचालन भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रभांशु झा ने किया.मधुबनी के सभी दस सीट पर होगी हमारी जीत
कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद संजय झा ने कहा कि आने वाले समय में बिहार विधानसभा का आम चुनाव होने वाला है. एनडीए के सभी घटक दल मजबूती के साथ चुनाव की तैयारी में लगे हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में मधुबनी जिला के 10 विधानसभा सीट में आठ विधानसभा की सीट एनडीए गठबंधन ने जीता था. इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में सभी 10 सीट जीतने के लिए कार्यकर्ता एकजुट हैं. सांसद संजय झा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर पिछले दिनों हुई थी. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि राज्य के सभी जिलों में एनडीए के सभी दलों का एक कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. इस कड़ी में शनिवार को मधुबनी जिला में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया है. इस वर्ष विधान सभा चुनाव में एनडीए प्रचंड बहुमत से चुनाव जीतकर सरकार बनाएगी.मिथिलांचल के विकास के लिये सरकार प्रतिबद्ध
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि राज्य में डबल इंजन की सरकार है. मिथिलांचल के विकास के लिए केंद्र सरकार ने कई योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की है. पश्चिमी कोसी नहर सिंचाई योजना, मिथिला हाट का विस्तारीकरण, मखाना बोर्ड का निर्माण सहित अनेकों ऐसे कार्य की स्वीकृति का प्रावधान केंद्र सरकार ने केंद्रीय बजट में किया है. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते कहा कि इस बार एनडीए का लक्ष्य 225 सीट का है. एनडीए को इससे भी अधिक सीट विधानसभा के चुनाव में आएगी. कार्यकर्ता एक जुट रहें.
नीतीश के नेतृत्व में अपार जन समर्थन करेंगे हासिल
लोजपा (आर) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने कहा कि एनडीए मजबूती के साथ चुनाव में उतरकर प्रचंड बहुमत से विजयी पताका लहराएगी. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में अपार जन समर्थन हासिल करेगा. एनडीए के कार्यकर्ता एकजुट होकर काम करें . राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मदन चौधरी ने कहा कि दिल्ली के चुनाव में एनडीए प्रचंड बहुमत से विजयी हुआ है. इसी तर्ज पर आगामी विधानसभा के चुनाव में एनडीए मजबूती के साथ चुनाव लड़कर राज्य में प्रचंड बहुमत की सरकार का गठन करेगी. हम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि पार्टी पूरे दमखम के साथ विधानसभा के चुनाव में उतरेगी. एनडीए का जन आधार दिन-ब-दिन बढ़ रहा है. अगली सरकार पुनः एनडीए की ही बनेगी.
इन्होंने किया संबोधित: कार्यक्रम को मंत्री नीतीश मिश्रा, मंत्री शीला मंडल, सांसद डॉक्टर अशोक कुमार यादव, रामप्रीत मंडल, विधान पार्षद घनश्याम ठाकुर, विधायक विनोद नारायण झा, रामप्रीत पासवान, मीना कामत, सुधांशु शेखर, अरुण शंकर प्रसाद, हरीभूषण ठाकुर बचौल, डॉ भारती मेहता, पूर्व सांसद वीरेंद्र चौधरी, पूर्व विधायक लक्ष्मेश्वर राय, मेयर अरुण राय , ललन मंडल, भाजप प्रदेश नेता सह स्वर्ण व्यवसायी अमरनाथ प्रसाद, देंवेद्र प्रसाद यादव सहित कई अन्य ने संबोधित किया. इस मौके पर भूमिपाल राय, जदयू किसान प्रकोष्ठ के सत्यनारायण यादव संगीता ठाकुर, उषा कुशवाहा, सोनी कुमारी, अमरनाथ प्रसाद, संजीव कुमार मुन्ना, हितेंद्र नारायण ठाकुर उर्फ नुनू ठाकुर, विक्रमशिला देवी, विमला कुमारी, रंजीत कामत, लोजपा (आर) के जिला अध्यक्ष अनुपम राजा, अवध कुशवाहा, सुमन कुमार झा, प्रभु जी झा, मनोज कुमार मुन्ना, विष्णु राउत, सहित हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है