गुलाब विष्णु नर्सिंग महाविद्यालय में दो दिनी न्यूट्रीशन वर्कशॉप आयोजित

खजौली प्रखंड स्थित गुलाब विष्णु नर्सिंग कॉलेज में दो दिवसीय न्यूट्रीशन वर्कशॉप आयोजित किया गया. कॉलेज के सभी छात्राओं ने न्यूट्रीशन संबंधित वर्कशॉप में हिस्सा लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2024 9:33 PM

मधुबनी. खजौली प्रखंड स्थित गुलाब विष्णु नर्सिंग कॉलेज में दो दिवसीय न्यूट्रीशन वर्कशॉप आयोजित किया गया. कॉलेज के सभी छात्राओं ने न्यूट्रीशन संबंधित वर्कशॉप में हिस्सा लिया. कार्यक्रम में टीचर्स के सहयोग और गाइड से स्टूडेंट्स ने हॉस्पिटल के मरीजों को दी जाने वाली पौष्टिक भोजन का तैयारी किया. कार्यक्रम से एएनएम कोर्स के दोनों सत्र के स्टूडेंट्स का उत्साह देखने लायक़ था. इसमें पूरी लगन और मेहनत के साथ दोनों सत्रों के स्टूडेंट्स ने काफी बेहतर और पौष्टिक भोजन बनाया. वर्कशॉप आयोजन पर कॉलेज के चेयरमैन रविन्द्र प्रसाद सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि कॉलेज में समय- समय पर छात्रों को दक्ष बनाने के लिए इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. वहीं गुलाब विष्णु स्कूल के निदेशक मनीष कुमार ने कहा कि इस तरह के आयोजन से छात्राओं का मनोबल बढ़ता है. जिससे वह कहीं भी अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकती है. इस वर्कशॉप में समता कुमारी, अंजलि कुमारी, विभा कुमारी,चांदनी कुमारी, शकुंतला कुमारी, सत्या कुमारी, सपना कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, पूजा कुमारी, बिना कुमारी, अस्मिता कुमारी, अंजलि कुमारी सहित सभी छात्रा व शिक्षकों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version