कलुआही. प्रखंड के कालिकापुर ब्रह्मस्थान में मानव कल्याण के लिए पांच लाख से अधिक पार्थिव शिवलिंग का पूजन भक्तिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ. इस अवसर पर नवग्रह पूजन, कुल देवी पूजन सहित अनंत कोटी देवी देवता का पूजन विद्वान पंडितों के द्वारा किया गया. पार्थिव शिवलिंग पूजन के यजमान प्रो. कौशल मिश्रा एवं आचार्य पं. दिवाकर झा ने कहा कि पार्थिक शिवलिंग की श्रद्धा पूर्वक पूजा अर्चना करने से मानव को समस्त कष्टों से मुक्ति मिल जाती है. इस अवसर पर ब्रह्मस्थान में ग्रामीण हरेराम झा, मुकेश झा, भोलन झा, नीरज झा, बिपीन झा, बिट्टू झा , भोगेन्द्र झा, इंद्रकांत झा, चंद्रकांत झा, नविंद्र झा सहित अन्य ने सक्रिय भूमिका निभाते हुए इस धार्मिक अनुष्ठान को सफल बनाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है