वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मां शारदे की पूजा
पूजा समितियों व शैक्षणिक संस्थानों में प्रतिमा स्थापित कर विधा की देवी मां सरस्वती की आराधना की गई.
मधुबनी. जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थान, चौक- चैराहों सहित ग्रामीण क्षेत्र में सोमवार को विधा की देवी मां सरस्वती की पूजा की गई. पूजा समितियों व शैक्षणिक संस्थानों में प्रतिमा स्थापित कर विधा की देवी मां सरस्वती की आराधना की गई. बसंत पंचमी को हिंदू पंचांग के अनुसार सबसे शुभ दिन माना गया है. पंचांग के अनुसार चार ऋतु मे सबसे श्रेष्ठ बसंत ऋतु को माना गया है. इसे लेकर इस विशेष दिन पर गृह प्रवेश, विदाई समारोह, नए व्यापार का शुभारंभ भी किया गया. खास कर स्कूली बच्चों में सरस्वती पूजा को लेकर खासा उत्साह देखा गया. ब्रह्मपुरा ब्रह्मस्थान में सरस्वती सामाजिक संस्था ब्रह्मपुरा सहित जगह -जगह मां शारदे की प्रतिमा स्थापित कर धूम धाम से पूजा अर्चना की जा रही. मौके पर कई शैक्षणिक संस्थानों में अलग- अलग तरह से समारोह का आयोजन किया गया. वहीं पूजा शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क रहें. जगह -जगह पर ड्रॉन कैमरा के माध्यम से पूजा पंडाल का जायजा लेते रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है