मरीजों को हो रही है परेशानी, विद्युत आपूर्ति नहीं होने के कारण एक्स-रे सेवा ठप मधुबनी . मॉडल अस्पताल में संचालित एक्स-रे सेंटर में विद्युत आपूर्ति नहीं होने के कारण पिछले एक सप्ताह से एक्स -रे सेवा ठप है. इसके कारण सदर अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मरीजों को एक्स-रे के लिए निजी एक्स-रे क्लीनिक में जाना पड़ रहा है. इसके कारण सदर में बिचौलिया भी सक्रिय हो गये हैं, लेकिन अस्पताल प्रबंधन इस सबसे बेखबर है. विदित हो कि पुराने आइसीयू भवन में एक्स-रे का संचालन किया जा रहा था. इस बीच अक्टूबर माह में एमसीएच निर्माण के कारण एक्स-रे को आईसीयू भवन से मॉडल अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया. एजेंसी द्वारा कुछ दिनो तक जनरेटर के माध्यम से मरीज का एक्स-रे किया गया. लेकिन पिछले एक सप्ताह से विद्युत आपूर्ति एवं जनरेटर खराब होने का बहाना बनाकर एजेंसी द्वारा एक्स-र सेवा ठप कर दिया गया है. विदित हो कि सदर अस्पताल में प्रतिदिन 100 से 150 मरीजों को एक्स-रे कराने की सलाह चिकित्सकों द्वारा दी जाती है. इसके अलावे इमरजेंसी सेवा के तहत भी मरीजों का एक्स-रे किया जाता है. अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि मॉडल अस्पताल में थ्री पेज कनेक्शन का कार्य चल रहा है. इसके बाद एक्स-रे सेवा भी सुचारू रूप से संचालित होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है