Crime News : जमीन विवाद मे युवक की गोली मार कर हत्या

Crime News : प्रखंड क्षेत्र के औसी थाना के हनुमान नगर गांव में पुरानी भूमि विवाद में मंगलवार की देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. अपराधियों ने कम से कम आठ गोली युवक को मारा.

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2024 8:49 AM

Crime News : बिस्फी . प्रखंड क्षेत्र के औसी थाना के हनुमान नगर गांव में पुरानी भूमि विवाद में मंगलवार की देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. अपराधियों ने कम से कम आठ गोली युवक को मारा. जिससे उसकी हालत गंभीर हो गयी. घायल युवक को डीएमसीएच दरभंगा ले जाने के दौरान मौत हो गयी. मृतक की पहचान हनुमान नगर निवासी लाल बाबू यादव के रुप में की गयी है.

मृतक के पत्नी पूजा देवी सहित कई लोगों ने बताया कि जमीन को लेकर मृतक लालबाबू यादव और अरुण यादव के बीच लगभग दस वर्ष पूर्व से जमीन विवाद चल रहा था. मंगलवार की रात हनुमान नगर गांव निवासी अरुण यादव के पुत्र रितेश कुमार अपने सहयोगी के साथ मुजफ्फरपुर से आया.

Crime News : घटना से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया

इधर, लाल बाबू यादव गांव के ही एक चाय दुकान पर बैठा था. रितेश कुमार और उसके सहयोगी आये और ताबड़तोड़ लाल बाबू यादव के उपर फायरिंग करने लगे. कई राउंड गोली चली. गोली लगने से लाल बाबू यादव वहीं पर गिर गया. लोग उसे इलाज के लिये डीएमसीएच ले जाने लगे. पर रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.

जानकारी के अनुसार मृतक लाल बाबू यादव दरभंगा विश्वविद्यालय में कार्यरत थे. मृतक को दो लड़का एवं एक लड़की है. आरोपी रितेश कुमार मुजफ्फरपुर में ही रहा करता था. वह मंगलवार को ही मुजफ्फरपुर से हनुमान नगर आया था और इस घटना को अंजाम दे दिया.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. घटनास्थल से एक पिस्टल एवं चार खोखा बरामद किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार दो पिस्टल से अपराधियों ने फायरिंग की. जिसमें आठ गोली लगने के निशान मृतक के शरीर पर बताया जा रहा है. इस घटना से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है.

देर रात घटनास्थल पर बेनीपट्टी डीएसपी निशिकांत भारती, बिस्फी थानाध्यक्ष अविनाश कुमार एवं औंसी थानाध्यक्ष विकास कुमार सहित कई पुलिसकर्मी पहुंच जांच पड़ताल की. बुधवार की सुबह घटनास्थल पर एफएसएल टीम पहुंच विभिन्न बिंदुओं पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

इस मामले में पुलिस ने एक महिला को हिरासत में लेकर भी पूछताछ कर रही है. साथ ही अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी भी कर रही है. दूसरी ओर आक्रोशित लोगों ने शव को दरभंगा-जयनगर के मुख्य पथ जिरोमाइल पर रख जाम कर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे.

Madhubani News in Hindi : click here

Next Article

Exit mobile version