Madhubani News : यूथ क्लब खजौली की टीम 123 रन से विजयी

महुआ एकडारा पंचायत के छापराढ़ी, कुआढ मैदान पर पैक्स अध्यक्ष स्व.राज कुमार यादव के स्मृति में सात दिवसीय टी- 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2025 10:31 PM

खजौली. प्रखंड क्षेत्र के महुआ एकडारा पंचायत के छापराढ़ी, कुआढ मैदान पर पैक्स अध्यक्ष स्व.राज कुमार यादव के स्मृति में सात दिवसीय टी- 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रमुख कुमारी उषा, पैक्स अध्यक्ष रामबाबू सिंह, पैक्स अध्यक्ष सिया शरण राय, पंसस रघुबीर गड़ेरी ने संयुक्त रूप से किया. उद्घाटन मैच सनी इलेवन दरभंगा क्रिकेट क्लब बनाम यूथ क्लब खजौली के बीच खेला गया. दरभंगा की टीम ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया. यूथ क्लब खजौली क्रिकेट टीम ने निर्धारित 20 ओभर में 342 रन बनाकर ऑल आउट हो गया. वही जवाब में सनी इलेवन टीम दरभंगा ने 18 ओभर में 219 रन बना कर ऑलआउट हो गया. यूथ क्लब खजौली ने 123 रन से जीत दर्ज किया. मैन ऑफ द मैच अंकित कुमार को मिला. वही अंपायर की भूमिका में रणधीर राठौर एवं रंजित कुमार थे. मुख्य अतिथि प्रमुख कुमारी उषा ने कहा कि पैक्स अध्यक्ष स्व.राजकुमार यादव की पुण्य स्मृति में प्रत्येक वर्ष क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. मौके पर जय बजरंग क्रिकेट क्लब कमिटी छपराढी, कुआढ कमिटी के अध्यक्ष प्रवीण शर्मा, रूपेश कुमार, कोषाध्यक्ष रवीन कुमार, सदस्य राजीव कुमार, स्कोरिंग रंजन कुमार सहित सैकड़ों खेल प्रेमी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version