Madhubani News. बेनीपट्टी. थाना क्षेत्र के पाली पंचायत के खसिया घाट पुल के पास एक मकान ढलाई के लिये प्रयुक्त मिक्सचर मशीन लगे ट्रैक्टर पलट गया. जिसके चपेट में आने से ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई. मृतक की पहचान सीतामढ़ी जिले के पुपरी थाना के रामपुर भजरा गांव निवासी वैद्यनाथ ठाकुर 30 वर्ष के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि मृतक ट्रैक्टर का चालक था और ट्रैक्टर के पीछे मिक्चर मशीन लगा हुआ था. जो मंगलवार की देर शाम खसिया घाट के पास ही एक मकान निर्माण का कार्य कर मिक्चर मशीन जुड़े ट्रैक्टर पर अन्य सामानों को रखकर वापस अपने घर की ओर लौट रहा था. स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ लोग शौच करने के लिए ख़ासिया घाट की ओर गये तो ट्रैक्टर पलटा हुआ देखकर घटना स्थल के पास पहुंचे. जहां मृतक ट्रैक्टर के स्टेयरिंग से दबा हुआ था. हादसे की जानकारी मिलते ही बेनीपट्टी थाना के एसआइ कंदन बास्की दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर ट्रैक्टर को बाहर निकलवाने में जुट गये. घटना की जानकारी आम होते ही घटना स्थल के पास काफी लोगों की भीड़ जुट गई. बेनीपट्टी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया. एसआइ श्री बास्की ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. शव का पोस्टमार्टम होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि मामले की बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है