13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइटेंशन बिजली तार की चपेट में आने से युवक की मौत

अरेर थाना क्षेत्र के बिचखाना गांव में बिजली की हाइटेंशन तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई.

बेनीपट्टी. अरेर थाना क्षेत्र के बिचखाना गांव में बिजली की हाइटेंशन तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान अरेर थाना क्षेत्र के बिचखाना गांव निवासी राम प्रताप पंडित के पुत्र सरोबर पंडित (47) के रूप में हुई है. घटना रविवार की सुबह करीब साढ़े 6 बजे के आसपास की बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार सरोबर पंडित सुबह मध्य विद्यालय के पीछे मछली पालन के लिये जेसीबी से खोदे गये तालाबनुमा गड्ढे के निकट शौच के लिये गये थे. शौच वाले जगह के महज चार से पांच फुट उपर बिजली के 11 हजार वोल्ट का नंगा तार लटका था. जिसे देखे बिना वह शौच के लिये बैठ गया. जब तालाब के किनारे जाने के लिये खड़ा हुआ तो उसके सिर से बिजली तार की चपेट में आ गया. तार छुड़ाने की कोशिश की तो उसका हाथ भी चिपक गया. जिसके बाद करीब 9 बजे के आसपास गांव के बच्चे वहां गये तो घटना का पता चला. बच्चों ने शोर मचाते हुए भागकर मृतक के परिजनों के पास पहुंचे और घटना की जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने वहां पहुंचकर शव को उठाया और मुख्य सड़क के पास रखकर मामले की सूचना अरेर थाना और बिजली विभाग के अधिकारियों को दी. सूचना मिलते ही अरेर थानाध्यक्ष नेहा निधि के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल मधुबनी भेजने की तैयारी में जुट गयी. इसी क्रम में ग्रामीण आक्रोशित हो गये और बिजली विभाग के अधिकारियों को यहां आने व मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग करने लगे. साथ ही विरोध जताते हुए शव को ले जाने से रोकने लगे. पुलिस कर्मी आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने में जुटी थी. इसी दौरान अंचल निरीक्षक ध्रुव कुमार मंडल व बिजली विभाग के कनीय अभियंता ललन कुमार भी मौके पर पहुंचे और अधिकारियों के संयुक्त प्रयास से आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया गया. अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया. तब जाकर ग्रामीणों ने शव को पोस्टमार्टम के लिये ले जाने दिया. घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी लीला देवी व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. आस-पास में मातम पसरा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें