18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो बाइक की टक्कर में युवक की मौत

थाना क्षेत्र के एनएच 227 स्थित पिपरौन गांव के समीप एक पेट्रोल पंप के समीप दो बाइक की आमने सामने की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी. जबकि तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये.

हरलाखी. थाना क्षेत्र के एनएच 227 स्थित पिपरौन गांव के समीप एक पेट्रोल पंप के समीप दो बाइक की आमने सामने की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी. जबकि तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मृतक युवक की पहचान थाना क्षेत्र के दुर्गापट्टी गांव निवासी जय कुमार 17 वर्ष के रूप में हुई है. घटना शनिवार दोपहर की बताई जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि मृतक जय कुमार अपने साथी अवनीश कुमार के साथ दुर्गापट्टी से पिपरौन गांव की ओर जा रहा था. जबकि पिपरौन गांव निवासी साजन कुमार अपने साथी रजनीश कुमार के साथ पिपरौन से दुर्गापट्टी गांव की ओर जा रहा था. इसी क्रम में पेट्रोल पंप के नजदीक दोनों बाइक की आमने सामने की टक्कर हो गई. स्थानीय लोगों के सहयोग से चारों जख्मियों को टेंपो में बैठकर सीएचसी उमगांव ले गए. जहां चिकित्सक ने युवक जय कुमार को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष जितेन्द्र सहनी पुलिस बल के साथ हॉस्पिटल पहुंचे. फिर घटना की बारीकी से जांच पड़ताल की. वहीं गंभीर रूप रूप से जख्मी तीनों युवक को चिकित्सकों ने रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन हॉस्पिटल पहुंचे. थानाध्यक्ष ने कहा कि मृतक को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें