झंझारपुर. भैरवस्थान थाना क्षेत्र के विदेश्वर स्थान-सामिया के बीच हुए सड़क हादसे में एक 28 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक रुद्रपुर थाना क्षेत्र के कर्णपुर गांव निवासी स्वर्गीय नंदू मुखिया का 28 वर्षीय पुत्र संतोष मुखिया बताया जा रहा है. संतोष अपने भतीजे 13 वर्षीय विजय मुखिया एवं ममेरे भाई बिषटौल गांव निवासी 17 वर्षीय पंकज कुमार के साथ बाइक से बहन के ससुराल पंडौल जा रहा था. बताया जा रहा है कि संतोष मुखिया की बहन की बिदाई हुई थी. वह कार से जा रही थी. जबकि कार के पीछे ये लोग भी बहन को ससुराल छोड़ने जा रहा था. इसी बीच समिया विदेश्वर स्थान के बीच पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया. ठोकर लगते ही तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. बताया जा रहा है कि संतोष की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. घटना के बाद भैरवस्थान पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. शव को थाना पुलिस ने शनिवार को पोस्टमार्टम के लिये भेजा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है