Madhubani News : कुंभ स्नान जाने के क्रम सड़क हादसे में युवक मौत
बिमल चंद्र झा की मौत पिछले दिन कुंभ स्नान के लिए जाने के दौरान रास्ते में हो गयी.
कलुआही. कलुआही थाना क्षेत्र के हरिपुर मजरही टोल निवासी बिमल चंद्र झा की मौत पिछले दिन कुंभ स्नान के लिए जाने के दौरान रास्ते में हो गयी. उनके पड़ोसी हरिपुर मजरही टोल निवासी शैलेंद्र झा ने बताया कि विमल चंद्र झा सपरिवार दिल्ली मोहन गार्डेन में रहते थे. वहीं नौकरी करते थे. वे दिल्ली से बस से कुंभ स्नान के लिए आ रहे थे. इसी दौरान लखनऊ के निकट उनकी गाड़ी एक डंपर से टकरा गयी. जिससे विमल चंद्र झा की मौत हो गयी. विमल के पैतृक घर हरिपुर मजरही टोल में फिलहाल कोई नहीं है. उनके घर में ताला लटका हुआ है. बताया जा रहा है कि घटना में अन्य लोगों की भी चोटें लगी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है