ट्रेन से गिरकर युवक की हुई मौत मामले में शव की हुई पहचान

क्षेत्र के मंगरपट्टी गुमती के समीप रविवार को पवन एक्सप्रेस ट्रेन से 40 वर्षीय युवक की गिरने से हुई मौत मामले में मृतक युवक के परिजन मधुबनी सदर अस्पताल पहुंच कर शव की शिनाख्त की.

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2024 4:46 PM

राजनगर . क्षेत्र के मंगरपट्टी गुमती के समीप रविवार को पवन एक्सप्रेस ट्रेन से 40 वर्षीय युवक की गिरने से हुई मौत मामले में मृतक युवक के परिजन मधुबनी सदर अस्पताल पहुंच कर शव की शिनाख्त की. मृतक युवक की पहचान राजस्थान निवासी चुनीलाल के पुत्र अशोक कुमार के रूप में हुई है. मृतक अशोक कुमार ट्रक ड्राइवर था. वह राजस्थान से ट्रक में प्याज लेकर जयनगर आया था. वापसी में ट्रक से मक्का लोड कर हरियाणा जाना था. उसी दौरान अशोक कुमार के घर से अचानक कॉल आया कि उसकी मां की तबीयत खराब है. अपने दूसरे साथी चालक को छोड़ कर जयनगर-मुम्बई पवन एक्सप्रेस ट्रेन से वह घर के लिए रवाना हो गया. उसी क्रम में राजनगर थाना क्षेत्र मंगरपट्टी रेलवे गुमती न.16 के समीप ट्रेन से गिरने से युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. शव के कुछ दूरी पर राजनगर पुलिस को मृतक का मोबाइल मिला जिससे परिजन से सम्पर्क किया गया. राजस्थान के सीकर से पहुंचे परिजन महेश कुमार अपने भाई रामस्वरूप के साथ अशोक कुमार के शव की शिनाख्त की. राजनगर थानाध्यक्ष सचिन कुमार ने कहा कि मृतक के शव की शिनाख्त हो गयी है. कानूनी प्रक्रिया के बाद शव को मृतक के परिजन को सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version