27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Madhubani News. प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को मिलेगा स्टडी किट

प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे मधुबनी के युवाओं के लिए अच्छी खबर है. श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में जिला नियोजनालय मधुबनी द्वारा स्टडी किट योजना शुरू किया गया है.

Madhubani News. मधुबनी. प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे मधुबनी के युवाओं के लिए अच्छी खबर है. श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में जिला नियोजनालय मधुबनी द्वारा स्टडी किट योजना शुरू किया गया है. जिसके अंतर्गत अभ्यर्थियों को प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए एक किट दी जाएगी. किट प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों की उम्र सीमा 18 से 35 वर्ष होनी चाहिए. जिनके पारिवारिक आय एक लाख 80 हजार से अधिक नहीं होनी चाहिए. साथ ही किट वितरण में आरक्षित कोटा से पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग कोटा साथ में महिलाओं को 30 फीसदी रिजर्वेशन दिया गया है. इस योजना के तहत ऐसे छात्र जो पिछड़े वर्ग अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ट्रांसजेंडर दिव्यांग एवं 30 फीसदी महिलाओं को योजना का लाभ मिलेगा. किट के लिए अभ्यर्थियों को कराना होगा रजिस्ट्रेशन प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को स्टडी किट उपलब्ध कराने की तैयारी विभाग द्वारा की गई है. किट से प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने एवं स्वरोजगार में मदद मिलेगी. किट के लिए अभ्यर्थियों को नियोजनालय या फिर एनसीएस पोर्टल पर न्यूनतम एक वर्ष का निबंधन होना जरूरी है. योग्य अभ्यर्थी संबंधित प्रमाणपत्र की छायाप्रति के साथ जिला नियोजनालय में अपना आवेदन पत्र जमा कर सकेंगे. कौन से छात्र हो सकते हैं लाभार्थी टूल किट और स्टडी किट योजना के अंतर्गत स्वरोजगार के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई पॉलिटेक्निक ट्रेड जैसे इलेक्ट्रीशियन, फिटर, ब्यूटीशियन, प्लंबर, बिल्डर प्राप्त आवेदक को टूल किट मिलेगा. इस योजना का लाभ दिव्यांगजन, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग, पिछड़ा वर्ग के उम्र 18-35 आयुवर्ग के वैसे अभ्यर्थी ले सकते हैं. वहीं यूपीएससी, बीपीएससी, एसएससी, रेलवे, बैंकिंग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे है. उन्हें स्टडी किट मुहैया कराया जाना है. इसके लिए शैक्षणिक योग्यता स्नातक, इंटरमीडिएट निर्धारित की गई है. साथ ही किसी सरकारी सेवा के रिक्ति में आवेदन किया हो. क्या है स्टडी किट और टूलकिट योजना स्टडी किट योजना के अंतर्गत एक हजार रुपये तक का लाभ मिलेगा. जिसमें बैग, पानी की बोतल, पैड, पुस्तक इत्यादि वहीं टूल किट योजना के अंतर्गत स्वरोजगार के लिए पांच हजार रुपये तक का उपकरण उपलब्ध कराया जाएगा. इसमें छात्र जिस सेक्टर से होंगे. आईटीआई के इलेक्ट्रीशियन ट्रेड, फिटर ट्रेड से या ब्यूटीशियन ट्रेड से इत्यादि का सामान मिलेगा. क्या कहते हैं अधिकारी जिला नियोजन पदाधिकारी मृणाल कुमार चौधरी ने कहा कि योग्य अभ्यर्थियों का चयन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा. आवेदकों का चयन विभागीय निर्देशानुसार उप निदेशक नियोजन की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा किया जाएगा. अभ्यर्थी अपना आवेदन जिला नियोजन कार्यालय में जमा कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें