छेड़खानी का विरोध करने पर युवक ने मारी गोली, मौत

थाना के एक गांव में बीते मंगलवार की रात लड़की को छेड़खानी का विरोध करने पर एक युवक ने पिस्टल से लड़की के पिता और बीच बचाव करने आये एक युवक को गोली मार दी. जिसमें एक ग्रामीण युवक की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 19, 2024 10:05 PM

बेनीपट्टी . थाना के एक गांव में बीते मंगलवार की रात लड़की को छेड़खानी का विरोध करने पर एक युवक ने पिस्टल से लड़की के पिता और बीच बचाव करने आये एक युवक को गोली मार दी. जिसमें एक ग्रामीण युवक की मौत हो गयी. जबकि लड़की के पिता गंभीर रुप से घायल हैं. मृतक की पहचान बेनीपट्टी थाना के देउरी गांव निवासी मो. शकूर के पुत्र मो. जहीर (21) के रुप में की गई है. वहीं इस घटना में लड़की के पिता गंभीर रूप से जख्मी हो गये. बताया जा रहा है कि शोर शराबा होने पर बीच बचाव करने पहुंचे पड़ोस के मुस्लिम युवक को लड़के ने गोली पेट के बायें भाग में गोली मार दी. जिससे परिजनों के द्वारा इलाज के लिए बेनीपट्टी अनुमंडलीय अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो मौत हो गई. वहीं बायें बांह पर गोली लगने से गंभीर रुप से जख्मी लड़की के पिता को भी बेनीपट्टी अनुमंडलीय अस्पताल में ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने स्थित गंभीर देखते हुए उसका प्राथमिक उपचार कर उसे डीएमसीएच दरभंगा के लिये रेफर कर दिया. मृतक और जख्मी के परिजनों ने बताया कि उन लोगों के घर के पास के ही गिरिधारी झा नामक लड़के ने गोलीबारी की. घटना के बाद आरोपी अपनी बाइक से भाग निकला. इस बाबत बेनीपट्टी एसएचओ गौतम कुमार ने बताया कि पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए घटना के बाद से ही लगातार उसके संभावित ठिकानों पर छापामारी कर रही है. बताया जा रहा है कि एक तरफा प्रेम-प्रसंग में सनकी देउरी गांव का गिरिधारी झा एक लड़की के घर पर मंगलवार की रात पहुंचकर लड़की के हाथ से मोबाइल छीनकर वहां से चला गया. फिर कुछ देर के बाद अपनी बाइक से फिर वहां पहुंचकर लड़की के साथ छेड़खानी करने लगा. जिस पर लड़की की मां विरोध करते हुए डांटने लगीं और मोबाइल वापस लौटा देने की बात कहीं. इतने में लड़की के पिता भी कहीं से घर पहुंच गए और इन बातों की जानकारी लगते ही आरोपी की हरकतों का विरोध करने लगे. इसी क्रम में दोनों पक्ष के लोगों के बीच विवाद गहराने लगा. इतने में अपने घर से खाना खाकर गांव में किसी से मिलने के लिए निकले पड़ोस के मुस्लिम युवक हो-हल्ला की आवाज सुनकर लड़की के घर के निकट पहुंचा और बीच-बचाव करने लगा. अचानक आरोपी ने अपने कमर से पिस्टल निकालकर एक गोली लड़की के पिता और फिर दूसरी गोली मो. जहीर पर चला दी. स्थानीय लोगों की मानें तो घटना के दौरान आरोपी नशे में धुत्त था. उधर पुलिस सूत्रों की मानें तो आरोपी कुछ ही महीने पहले साहरघाट थाना क्षेत्र में हुए बाइक लूटकांड मामले में जेल से छूटकर जमानत पर बाहर आया था. इसके अलावे उस पर जिले के विभिन्न थानों में कई आपराधिक मामले भी दर्ज है. उधर मृतक की मां शैरुल खातून एवं बहन रौशन खातून व रबिला खातून समेत अन्य बहन सहित सभी बहनों का रो-रोकर बुरा हाल था. मृतक कुल पांच बहन व तीन भाई में सबसे छोटा था. घटना के बाद पुलिस ने शव के कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के परिजन के बयान पर थाना में आरोपी पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. प्राथमिकी में जख्मी और लड़की का बयान भी शामिल किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version