9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेम प्रसंग में हुई थी जीनत परवीन की हत्या, अपराधी गिरफ्तार

रामपट्टी पेट्रोल पंप के पास एक जर्जर भवन से बीते तीन दिन पहले बरामद शव की पहचान कर लिया गया है

मधुबनी. राजनगर थाना क्षेत्र के रामपट्टी पेट्रोल पंप के पास एक जर्जर भवन से बीते तीन दिन पहले बरामद शव की पहचान कर लिया गया है. मृतका की पहचान सकरी थाना क्षेत्र के सकरी गांव निवासी वादी अजहर हसन अपनी पुत्री जीनत परवीन के रूप में की गयी है. पुलिस ने जीनत परवीन की हत्या कर शव को जर्जर भवन में छोड़ देने की बात कही है. साथ ही इस हत्या कांड का खुलासा करने का दावा किया है. सकरी थाना पर सोमवार को डीएसपी राजीव कुमार ने प्रेस वार्ता में इस बात की जानकारी दी है. डीएसपी ने बताया है कि युवती के हत्यारा उसका दूर का चाचा ही है. दरभंगा के मनिगाछी थाना क्षेत्र के रामनगर घुसी निवासी मो. अलकामा के 21 वर्षीय पुत्र मो . साजिद को गिरफ्तार किया गया है . गिरफ्तार मो. साजिद के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू बरामद किया गया है . घटना स्थल का एफएसएल की विशेषज्ञ टीम के द्वारा जांच करायी गयी है . आरोपित का मृतका के साथ पूर्व में प्रेम प्रसंग था. जानकारी के अनुसार मो. साजिद का जीनत परवीन से प्रेम प्रसंग चल रहा था. वह उससे शादी करना चाहता था. पर जीनत परवीन के घर वालों ने विरोध किया. घटना के दिन साजिद अपने साथ जीनत परवीन को लेकर रामपट्टी के सुनसान जर्जर घर में लाया. जहां उसकी हत्या चाकू से कर दिया. हत्या करने के बाद वह भाग गया. इस संबंध में जीनत के पिता ने सकरी थाना में अपनी पुत्री के अपहरण की प्राथमिकी पांच अप्रैल को दर्ज करायी थी. विशेष छापेमारी टीम का किया गया था गठन डीएसपी राजीव कुमार ने बताया कि घटना के बाद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गय . छापेमारी टीम में शामिल पदाधिकारियों के द्वारा वैज्ञानिक एवं तकनीकी अनुसंधान के क्रम में त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर अपहरण एवं हत्या की इस घटना का खुलासा कर लिया गया. घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू, मृतका का लाल रंग का दुपट्टा, मृतका के शैक्षणिक प्रमाण पत्र एवं अन्य दस्तावेज रखा हुआ एक बैग, खून लगा हुआ अपराधकर्मी का कुर्ता छापेमारी टीम द्वारा बरामद किया गया है . विशेष टीम का किया गया था गठन डीएसपी ने कहा कि घटना के बाद नगर थानाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार, पंडौल थानाध्यक्ष रोहित कुमार, सकरी थानाध्यक्ष राहुल कुमार, राजनगर थानाध्यक्ष सचिन कुमार, एएसआई मो . नदीम, दीपू कुमार, माया कुमारी, रीणा भारती को शामिल किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें