13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के भागलपुर की बेटी माधवी के भजन से गूंजेगा अयोध्याधाम, मंत्रालय से मिला भजन प्रस्तुति का न्योता

बिहार के भागलपुर की बेटी माधवी मधुकर अयोध्या राममंदिर में 22 जनवरी को रामलल्ला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भजन गायकी से अयोध्याधाम को झुमाएंगी. उन्हें भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय की ओर से कार्यक्रम में प्रस्तुति का न्यौता मिला है.

दीपक राव, भागलपुर

अयोध्या राममंदिर में रामलल्ला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरा देश उत्साहित है. इस ऐतिहासिक अवसर को यागदार बनाने के लिए आध्यात्म, कला व साहित्य क्षेत्र के नामवर हस्तियों की आयोजन स्थल पर प्रस्तुति हो रही है. बिहार के भागलपुर की बेटी माधवी मधुकर झा भी ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनेंगी. माधवी देश के ख्याति प्राप्त भजन गायकों में शुमार है. इन्हें भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय की ओर से कार्यक्रम में प्रस्तुति का अवसर मिला है.

नामचीन कलाकरों के साथ माधवी मधुकर को भी आमंत्रण

समारोह में प्रस्तुति के लिए पद्मश्री हेमा मालिनी, पद्मश्री अनूप जलोटा, कुमार विश्वास, पद्मश्री नालिनी कमलिनी, मनोज मुंतशिर, मनोज तिवारी, रवि किशन, निरहुआ, पद्मश्री सुनील जोगी जैसे कलाकारों व साहित्यकारों को आमंत्रित किया गया है. इन सबके बीच भागलपुर की बेटी व गोड्डा (झारखंड) की बहू माधवी मधुकर झा भी उपस्थिति दर्ज करायेगी.

संस्कृत बैंड मधुरम वृंद के साथ देंगी प्रस्तुति

देश की प्रसिद्ध संस्कृत गायिका में शुमार माधवी मधुकर झा 19 जनवरी को अपने संस्कृत बैंड मधुरम वृंद के साथ गायन कला की प्रस्तुति देंगी. इस दौरान दर्शक दीर्घा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, केंद्रीय मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल के साथ कई विशिष्ट मेहमान उपस्थित रहेंगे. 14 से 22 जनवरी तक चलने वाले कार्यक्रम के दौरान श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को की जायेगी.

Also Read: Ayodhya: अभेद्य हुई अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था, एटीएस, एसटीएफ और एंटी ड्रोन सिस्टम तैनात
2019 में विश्व की पहली संस्कृत बैंड मधुरम वृंद की स्थापना हुई थी

माधवी मधुकर ने बताया कि संस्कृत और भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए संस्कृत बैंड मधुरम वृंद की स्थापना 2019 में की है. अब तो लाखों लोग माधवी को सुन रहे हैं. विश्व में स्तोत्र सीख रहे और गा भी रहे हैं. फिलहाल एक करोड़ लोग प्रति माह माधवी मधुकर को यूट्यूब पर सुनते हैं. सबसे ज्यादा श्रोता भारत व नेपाल के बाद अमेरिका तीसरे नंबर पर है. कोरोना के समय कृष्णाष्टकम् और रोग नाशक मंत्र काफी वायरल हुआ था.

शंकराचार्य निश्चलानंद व पद्मविभूषण रामभद्राचार्य की शिष्या है माधवी मधुकर

माधवी मधुकर गोवर्धन मठ शंकराचार्य पूरी स्वामी निश्चलानंद सरस्वती और पद्मविभूषण रामभद्राचार्य की शिष्या हैं. दूरदर्शन और आकाशवाणी पर माधवी के स्तोत्र प्रसारित होते रहा है. अभी हाल में काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट ने मंदिर परिसर में माधवी मधुकर की प्रस्तुति हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें