15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मध्य प्रदेश में प्रशिक्षु विमान मंदिर से टकरा दुर्घटनाग्रस्त, पटना के पायलट कैप्टन विमल की मौत

मध्य प्रदेश के रीवा हवाई पट्टी के पास प्रशिक्षण उड़ान के दौरान एक प्रशिक्षण विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से पटना निवासी पायलट विमल कुमार (50 वर्ष) की मौत हो गयी. दुर्घटना गुरुवार की रात करीब 11.30 बजे हुई. विमान एक मंदिर के गुंबद से टकरा गया था.

मध्य प्रदेश के रीवा हवाई पट्टी के पास प्रशिक्षण उड़ान के दौरान एक प्रशिक्षण विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से पटना निवासी पायलट विमल कुमार (50 वर्ष) की मौत हो गयी. दुर्घटना गुरुवार की रात करीब 11.30 बजे हुई. विमान एक मंदिर के गुंबद से टकरा गया था. हादसे में प्रशिक्षण ले रहे पायलट सोनू यादव घायल हो गये. विमल पटना के आनंदपुरी मोहल्ले के निवासी थे.

चोरहटा पुलिस थाना प्रभारी जेपी पटेल ने बताया कि प्रशिक्षण विमान बृहस्पतिवार देर रात लगभग 11.30 बजे रीवा चोरहटा हवाई पट्टी पर उतरने के प्रयास में तीन किलोमीटर दूर एक मंदिर के गुंबद और बिजली के तारों से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में घायल सोनू यादव को रीवा के संजय गांधी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) केपी वेंकटेश्वर राव ने बताया कि हादसे का शिकार प्रशिक्षु विमान निजी प्रशिक्षण कंपनी ‘फाल्कन एविएशन अकेडेमी’ का था. प्रशिक्षु विमान ने घने कोहरे के बीच उतरने के प्रयास में हवा में कई चक्कर लगाए थे.

बिहार के कई युवकों को कमर्शियल पायलट की ट्रेनिंग दी थी

कैप्टन विमल ने बिहार के कई युवकों को कमर्शियल पायलट की ट्रेनिंग दी थी. वे रीवा के फाल्कन एविएशन एकेडमी में कार्यरत थे. पटना के आनंदपुरी मोहल्ले के मूल निवासी कैप्टन विमल की स्कूल और कॉलेज की शिक्षा भी यहीं हुई थी. 1996 में उन्होंने बिहार फ्लाइंग इंस्टीच्यूट से विमान उड़ाने का प्रशिक्षण लिया. जमशेदपुर ओर करनाल समेत कई शहरों के फ्लाइंग इंस्टीच्यूट में काम करने के बाद वर्तमान में चीफ पायलट इंस्ट्रक्टर के रुप में रीवा में कार्यरत थे.

15 दिन पहले आये थे पटना

बिहार फ्लाइंग क्लब में उनके सीनियर रहे कैप्टन दीपक कुमार ने बताया कि कल शाम में भी उनसे मेरी बात हुई थी. विमल बड़े हंसमुख स्वभाव के व्यक्ति थे. अभी 15 दिन पहले अपनी बेटी को कमर्शियल पायलट के लाइसेंस की परीक्षा दिलाने के लिए पटना लाये थे और 26 दिसंबर को यहां से वापस रीवा गये थे. कैप्टन विमल मल्टी इंजन एयरक्राफ्ट पाइपर सनेका के देश के सबसे बड़े एक्सपर्टों में एक थे. बिहार के प्रति उनके दिल में हमेशा बहुत लगाव रहता था और उनके सहयोग से कई युवाओं ने 200 घंटे की ट्रेनिंग रीवा में पूरी कर कमर्शियल पायलट का लाइसेंस लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें